नोएडा में बनेगी एयर क्राफ्ट सर्विस व ओवरहॉलिंग की पहली यूनिट, नौकरियों के प्रस्ताव समेत 14 फैसलों पर लगी मुहर

News

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें 14 महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई। इसमें दिल्ली से सटे नोएडा में एयर क्राफ्ट सर्विस और ओवरहॉलिंग हब की पहली युनिट बनाने को मंजूरी दी गई है। साथ ही कैबिनेट में फैसला हुआ कि प्रदेश में चार डाटा सेंटर खोले जाएंगे, जिनसे चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। होमगार्डों का भी प्रशिक्षण के दौरान 786 रुपये भत्ता दिया जाएगा। 

कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री जतिन प्रसाद ने बताया कि बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें एयर क्राफ्ट सर्विस और ओवरहॉलिंग हब बनाने को मंजूरी मिली है। इसकी पहली यूनिट नोएडा में स्थापित की जाएगी। यूनिट के बनने से प्रदेश में रोजगार सृजित होंगे। 

15,950 करोड़ रुपये के निवेश से मिलेंगे रोजगार

प्रदेश डाटा सेंटर नीति 2021 के तहत चार निवेश प्रस्तावों के लिए प्रोत्साहनों की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी कि निवेशकों द्वारा 15,950 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से यह सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं पर्यावरण की दिशा में काम करते हुए फैसला लिया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के सभी विभागों को पौधशालाओं से 35 करोड़ पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' कार्यक्रम में ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिंचाई को प्रोत्साहन देने के लिए पांच वर्ष तक अतिरिक्त राज्य सहायता दी जाएगी।

300 रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज-ओवर ब्रिज बनेंगे

यूपी पीडब्ल्यूडी और केंद्र सरकार के परिवहन व रेलवे के साथ अनुबंध करके प्रदेश के 300 रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज व ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। नगर निकाय क्षेत्र में शामिल हुई ग्राम पंचायतों में आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख क्रिया जारी रखवे का प्रस्ताव भी पास हुआ। प्रदेश के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान के लिए 3196.81 करोड़ रुपये के अनुमानित व्ययभार को भी पास किया गया है। 

प्रयागराज का श्रृंगवेरपुर तीर्थ स्थल बनेगा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा विधायक निधि के तहत जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में प्रवेश द्वार निर्माण के संबंध में भी बजट पास किया गया है। 

आजमगढ़-रामपुर जीत का श्रेय मोदी की नीतियों पर जनता का विश्वास

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई विभागों की समीक्षा भी की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हुई जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है। योगी ने घोषणा की कि आगामी 5 जुलाई को प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर 4 जुलाई को एक विशेष राज्य स्तरीय प्रेसवार्ता का आयोजन होगा, जिसमें सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि जनता से संवाद करेंगे।