गेहूं खरीद की तिथि 15 से बढ़ाकर 30 जून

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

किसानों के लिए खुशखबरी, सरकारी क्रय केंद्रों पर अब 30 जून तक होगी गेहूं की खरीद

गाजियाबाद । क्रय केंद्रों पर खरीद में पिछड़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद की तिथि 15 से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। अभी तक जिले के सभी 15 क्रय केंद्रों पर 213 किसानों से सिर्फ 686 मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो सकी है, जबकि गत वर्ष 14 जून तक 14,156 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।


एक अप्रैल 2022 से जनपद के 15 क्रय केंदों पर गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 के 1975 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले वर्ष 2022-23 सत्र के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये बढ़ाकर 2015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था। गेहूं के दाम बढ़ने के बावजूद किसानों के कदम सरकारी क्रय केंद्रों की ओर नहीं बढ़े।

पिछले ढाई माह में जनपद से सिर्फ 213 किसान ही अपनी फसल का गेहूं लेकर क्रय केंद्रों तक पहुंचे। 14 जून 2022 तक इन किसानों से खाद्य रसद और पीसीएफ के सभी 15 केंद्रों पर 868.50 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। जबकि गत वर्ष 14 जून तक 14,156 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका था।

गेहूं खरीद में पिछड़ने के बाद प्रदेश सरकार ने क्रय केंद्रों को 15 से बढ़ाकर 30 जून तक गेहूं खरीद के लिए खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए तमाम तैयारियां पूर्व की भांति रखने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि गत वर्ष जिले में लक्ष्य से कहीं अधिक गेहूं की खरीद हुई थी।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी रोली सिंह ने बताया कि इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा है। गेहूं का बाजार मूल्य इसीलिए किसानों को बढ़कर मिला है। सरकार ने किसानों को लाभांवित करने के लिए गेहूं खरीद की समय सीमा 15 जून से अब 30 जून तक बढ़ा दी है।