क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मेरठ। रैपिड रेल कारिडोर के लिए मेरठ शहर में जुड़वा सुरंग बनाई जानी है, जिसके लिए मशीनों ने काम शुरू कर दिया है। पहली सुदर्शन मशीन सुदर्शन भैंसाली में बनाए गए 17 मीटर नीचे शाफ्ट से जमीन में नौ अप्रैल को ही उतारी जा चुकी है। यह मशीन नादर अली बिल्डिंग से आगे निकल रही है। दूसरी मशीन भी उसी के पास में उतारी गई है, वह मशीन डीवाल तोड़कर आगे बढ़ने वाली है। ये दोनों मशीनें भैंसाली से मेट्रो प्लाजा की तरफ सुरंग बनाएंगी। तीसरी मशीन गुरुवार से डीवाल तोड़ने का कार्य शुरू करेगी फिर आगे बढ़ेगी। तीसरी मशीन गांधी बाग के पास बनाए गए शाफ्ट में उतारी गई है। यह मशीन गांधी बाग से बेगमपुल की तरफ बढ़ेगी। यहीं पर चौथी मशीन भी कुछ समय बाद उतारी जाएगी। जुड़वा सुरंगों के बीच में 16 मीटर का फासला रहेगा।
तीन टुकड़ों में बनाई जा रही हैं जुड़वा सुरंग
-भैंसाली से मेट्रो प्लाजा
-भैंसाली से बेगमपुल
-बेगमपुल से गांधी बाग
किसी प्रकार की हानि की आशंका नहीं
भैसाली मैदान से सुरंग खोदने वाली मशीन सुदर्शन ने कार्य नौ अप्रैल को शुरू किया था। अब यह करीब 200 मीटर आगे पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के घर के नीचे पहुंच गई है। वैसे तो इस मशीन से किसी मकान के गिरने या किसी तरह की हानि की आशंका नहीं है फिर भी अतिरिक्त सतर्कता के अंतर्गत जिस भी मकान के नीचे से यह मशीन गुजरने वाली होगी उस घर को खाली करा दिया जाएगा। इस कार्य के लिए जब एनसीआरटीसी की ओर से पूर्व मंत्री से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई विरोध नहीं किया न ही कोई सवाल उठाया।
मेरठ के किठौर विधायक और सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने रैपिड रेल की सुरंग खोदाई में सहयोग करते हुए जली कोठी स्थित अपना मकान खाली कर दिया है। वह अब परिवार समेत किठौर रहने लगे हैं। एक सप्ताह बाद वह परिवार समेत फिर से इस घर में आ सकेंगे। दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रैपिड रेल कोरिडोर के लिए मेरठ में सुरंग का निर्माण चल रहा है।
होटल में जाएं या धन लें, सामान निकालने की जरूरत नहीं
जब भी किसी को घर खाली करने के लिए कहा जाएगा तो उसे प्रति व्यक्ति के हिसाब से होटल में ठहरने की धनराशि दी जाएगी। जो अपनी व्यवस्था से रहना चाहेंगे उन्हें भी होटल के हिसाब से धनराशि दे दी जाएगी। हालांकि घर छोड़ने के लिए घर का सामान हटाने की जरूरत नहीं है। अब प्रतिदिन चलेगी 30 मीटरसुदर्शन अब तेजी से चलेगा। प्रतिदिन 30 मीटर की सुरंग अब यह मशीन खोदेगी।