क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने 100 बच्चों को बांटा पोषाहार
गाजियाबाद। साहिबाबाद के स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने 100 बच्चों को पोषाहार बांटा। इस दौरान टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड में हॉर्लिक्स, दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक भोजन निशुल्क दिया गया। यहां रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और इंदिरापुरम गैलोर ने टीबी से ग्रसित 25 और बच्चों को गोद लिया है। टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव सबसे यंग गर्ल हैं। सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर ने भी कुनिका को मोटिवेट किया। इसके साथ ही बच्चों को पोषाहार देते हुए बीमारी के प्रति जागरूक किया। सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव, साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आदित्य राज सिसोदिया और स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने संयुक्त रूप से बच्चों को पोषाहार बांटने के कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएमओ ने आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के टीबी से ग्रसित बच्चों को पोषाहार बांटने की मुहिम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन ने कोरोना काल में जन सेवा कर समाज के लिए बेहतरीन कार्य किया है। डीटीओ डॉ दिनेश मोहन सक्सेना ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग मिल रहा है। इससे शासन की ओर से चलाए जा रहे कई आयोजन बेहद सफल हुए हैं। वहीं, स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने भी संस्था के कार्यो को सराहा। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष प्रतीक भार्गव ने कहा कि जब तक देश टीबी मुक्त नहीं हो जाता है तो उनका स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर न्यूट्रिशन फूड बांटने का अभियान जारी रहेगा। डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन के साथ रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद हेरिटेज, गाजियाबाद सेंट्रल, दिल्ली प्रीत विहार, इंदिरापुरम गैलोर और गाजियाबाद सेफरोन ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। डॉ भार्गव ने बताया कि रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन, आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब की ओर गाजियाबाद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी से ग्रसित 500 बच्चों को गोद लिया है। जिन्हें न्यूट्रिशन फूड बांटने का अभियान लगातार जारी है। बुधवार को साहिबाबाद के स्वास्थ्य केंद्र पर 100 बच्चों को संतुलित आहार बांटा गया। उन्होंने बताया कि जून माह में 240 बच्चों को संतुलित आहार बांटने का लक्ष्य रखा गया है। मार्च से अभी तक 260 टीबी से ग्रसित बच्चों को संतुलित आहार बांट दिया गया है। टीबी की बीमारी से ग्रसित बच्चों को बचाने के लिए न्यूट्रिशन फूड बांटने के साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है ताकि टीबी जैसी बीमारी उन पर हावी न हो पाए। इस मौके पर ट्रेजरार मनीषा भार्गव, रो दीपाली गुप्ता, आरएचएएम फाउंडेशन से दयानंद शर्मा, पूर्व राज, पूर्व पार्षद पंचम चौधरी आदि मौजूद रहे।