बेटी फाउंडेशन पंजीकृत इनरव्हील क्लब आफ दिल्ली कुतुब डिसिटक 301 द्वारा आयोजित 21 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद. गाजियाबाद खोड़ा कॉलोनी संगम पार्क मृदुल वेंकट हॉल बेटी फाउंडेशन पंजीकृत इनरव्हील क्लब आफ दिल्ली कुतुब डिसिटक301 द्वारा आयोजित 21 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह के ऐतिहासिक समारोह में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करा कर अपना आशीर्वाद देते हुए हुए विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि नए जीवन का यह आरंभ, प्रेम की गंगा बहती रहे, शुभम हो यह अनुपम दांपत्य, जिंदगी सदा चहकती रहें, इस अवसर पर विशाल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय वरिष्ठ पदाधिकारी कुमार देवाशीष ओझा जी सुजीत सिंह जी एसपी गुप्ता जी सचिन भारती जी कृष्णा मंडार जी नरेंद्र सिंह जी रेखा गुर्जर जी कविता जी जितेंद्र कथुरिया जी आदि का दिल की गहराइयों से वंदन.