ऐतिहासिक पुरानी भारतीय मुद्रा सोशल मीडिया के जरिये बेचने के नाम पर दिनेश चंद्रा से 45 हजार रुपये ठग लिए

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141



गाजियाबाद। ऐतिहासिक पुरानी भारतीय मुद्रा सोशल मीडिया के जरिये बेचने के नाम पर एक कंपनी ने कविनगर के कैलाशपुरम निवासी दिनेश चंद्रा से 45 हजार रुपये ठग लिए। दिनेश चंद्रा का कहना है कि कंपनी ने उनसे डिपोजिट फीस समेत कई शुल्क के नाम पर रुपये लिए। मामले की एक साल पहले शिकायत देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आरटीआई डलाने पर कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। दिनेश चंद्रा ने मुंबई की सुप्रीम ओल्ड कॉइन कंपनी के प्रतिनिधि पंकज सिंह भदौरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दिनेश चंद्रा ने बताया कि उनके पास 60-70 भारतीय और ब्रिटिश मुद्रा के सिक्के हैं। इंटरनेट पर उन्हें मुद्रा बेचने के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो डाली। इसके जरिये उनके पास मुंबई की सुप्रीम ओल्ड कॉइन नामक एक कंपनी की ओर से कॉल आई। कंपनी के प्रतिनिधि पंकज सिंह कंपनी द्वारा कॉइन खरीदने की बात की। दिनेश ने पंकज को उनके पास रखे कॉइन के बारे में बताया कि पंकज ने उनकी 28.72 लाख रुपये कीमत बताई। दिनेश का कहना है कि सौदा होने पर कंपनी पंजीकरण शुल्क के नाम पर दो हजार रुपये लिए। इसके बाद कंपनी की ओर प्रतिनिधि के आने जाने के लिए 39 हजार रुपये ले लिए और एक प्रतिशत डिपोजिट फीस के नाम पर चार हजार रुपये ले लिए। बाद में कंपनी की ओर से न कोई कॉइन लेने आया और न उनके रुपये वापस किए। दिनेश चंद्रा ने बताया कि कंपनी ने बाद में कॉइन लेने से इनकार कर दिया और सौदा रद्द करने के नाम पर 4,225 रुपये मांगने लगे। इसके बाद ही रुपये लौटाने की बता कही। उन्होंने इसकी शिकायत अप्रैल 2021 में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरटीआई लगाने पर मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई। कविनगर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।