शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, 5 दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 15.74 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता।9837117141

share market

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख, मुद्रास्फीति को लेकर चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1,045.60 अंक यानी 1.99 प्रतिशत टूटकर 51,495.79 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 3,824.49 अंक यानी 6.91 प्रतिशत नीचे आया है।


नयी दिल्ली
। शेयर बाजारों में पिछले पांच दिन से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 15.74 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख, मुद्रास्फीति को लेकर चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1,045.60 अंक यानी 1.99 प्रतिशत टूटकर 51,495.79 अंक पर बंद हुआ।

पिछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 3,824.49 अंक यानी 6.91 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर बाजार में गिरावट के साथ पिछले पांच दिन में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15,74,931.56 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,39,20,631.65 करोड़ रुपये पर आ गया।