क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार एकबार फिर अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। दरअसल, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार जुलाई में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है जो जुलाई में बढ़कर 39 फीसदी हो सकता है।
बताया जा रहा है कि सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई में डीए में 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया। वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ेगा। लेकिन, अभी मई और जून के आंकड़े आने हैं। ऐसे में अगर ये इंडेक्स 129 के पार निकल जाता है तो महंगाई भत्ता में 5 फीसदी तक बढ़ोतर हो सकती है।
अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 39 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 84240 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 22191 रुपए होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1233 रुपए हर महीने बढ़ेंगे।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (39%)- 7,020 रुपये प्रति महीने
मौजूदा महंगाई भत्ता (34%)- 6120 रुपये प्रति महीने
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता- 7020-6120= 900 रुपये प्रति महीने
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी- 900 X12= 10800 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (39%) 22,191 रुपये प्रति महीने
मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये प्रति महीने
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता 21622-19346= 2845 रुपये प्रति महीने
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी 2845X12= 34140 रुपये