क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
साहिबाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बुधवार को इंदिरापुरम थाने में तैनात 82 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। अपराध में इजाफा होने पर यह कार्रवाई की गई है। पांच दिन पहले थाना प्रभारी मनीष बिष्ट को हटा दिया गया था। पुलिस लाइन से 84 पुलिसकर्मियों को इंदिरापुरम थाने में भेजा गया है। वहीं, पुलिस लाइन से ही 77 अन्य पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों, शाखा और कार्यालयों पर तैनात किया गया है।
बढ़ रहा था अपराध का ग्राफ :
कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने के नाम पर भाजपा सरकार सत्ता में आई है। मुख्यमंत्री ने भी साफ कर दिया है कि अपराध के प्रति नर्म रवैया सहन नहीं किया जाएगा। यही वजह है कि इससे पहले अपराध बढ़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद मुनिराज जी को कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज दिया गया था। कानून व्यवस्था में सुधार होने पर मुनिराज जी को जिले की पुलिस की कमान सौंप दी गई। पूर्ण प्रभार मिलते ही पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया था। एक लड़की के केस में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था और इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की गई थी। पिछले दो सप्ताह से इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अपराध का केंद्र बन गया था। 11 जून को कनावनी के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिनदहाड़े इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हैबिटेट सेंटर के पास कलेक्शन एजेंट पर डंडे से वार करके 15 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने खुद मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी थी। इसके अलावा कुछ दिन से झपटमारी की घटनाओं में भी इजाफा हो गया था। बुधवार को 82 पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने के बाद जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा और वह अपराध को रोकने के लिए जिम्मेदारी से ड्यूटी करेंगे।
2017 में पूरा थाना हुआ था लाइन हाजिर : सितंबर 2017 में मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी हत्या के बाद खूब बवाल हुआ था। इसके बाद मेरठ जोन के तत्कालीन एडीजी प्रशांत कुमार ने मोदीनगर थाने के सभी 132 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। अब इंदिरापुरम थाने के 82 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर होना दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। ये पुलिसकर्मी यहां पर एक साल से तैनात थे।
चौकी प्रभारियों पर भी गिर सकती हैं गाज : थाना प्रभारी के हटाने और 82 पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने के बाद अब इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारियों पर भी गाज गिर सकती है। सूत्रों के मुताबिक चौकी क्षेत्रों के अपराध के ग्राफ को खंगाला जा रहा है। जिस चौकी क्षेत्र में अपराध ज्यादा हो रहा है उसके प्रभारी को लाइन हाजिर किया जा सकता है। इस कार्रवाई के बाद चौकी प्रभारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।
बयान
थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 82 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन किया गया है। 84 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से इंदिरापुरम थाने में भेजा गया है।
- मुनिराज जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक