आनंद द्विवेदी पुनः बने स्वपा अध्यक्ष। आलोक पांडे और देवेंद्र विक्रम सिंह महामंत्री निर्वाचित।

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

आनंद द्विवेदी पुनः बने स्वपा अध्यक्ष। आलोक पांडे और देवेंद्र विक्रम सिंह महामंत्री निर्वाचित



लखनऊ
. स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन का संगठनात्मक चुनाव डीडीएस लान में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।  चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजेश बली  और आनंद द्विवेदी  ने नामांकन किया एवं महामंत्री पद के लिए सात प्रबंधकों क्रमशः रामशंकर राजपूत ,आलोक पांडेय ,रवि चौरसिया ,सुरेश चौरसिया, विनोद पांडे , देवेंद्र विक्रम सिंह एवं पियूष कुमार मिश्र  ने नामांकन दाखिल किए इसमें से रामशंकर राजपूत ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अध्यक्ष पद पर एक और महामंत्री पद के लिए दो पदों पर आवेदन हुए । कुल89 प्रबंधकों ने मतदान में भाग लिया।अध्यक्ष पद पर आनंद द्विवेदी जी ने 61 मत पाकर जीत सुनिश्चित की वही महामंत्री पद के लिए आलोक पांडे  ने 45 मत पाकर एवं देवेंद्र विक्रम सिंह  ने 38 मत पाकर जीत हासिल की।

उक्त अवसर पर चुनाव अधिकारी के रूप में  सुरेश शुक्ला , महादेव यादव ,  के. के. दुबे ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया । राहुल सेन सक्सेना  , प्रमिल चौधरी जी, शशांक सिंह , अंकित उपाध्याय , विनय द्विवेदी,अनीता वर्मा , प्रीति वाजपेई , जयशंकर वाजपेई , आमोद सिंह , तरुण सिंह , मनोज त्रिपाठी , अलका फिलिप्स , मोहित यादव , ऋषभ यादव , आशीष द्विवेदी , आलोक पाल , नीता साही , कमल किशोर , आशुतोष मिश्रा , मो. आरिफ ख़ान , भरत सक्सेना और लक्ष्मी कांत तिवारी समेत कई प्रबंधक सदस्य मौजूद रहे।