सरकार महिलाओं को फ्री में दे रही है सिलाई मशीन, आप भी ऐसे उठाएं योजना का लाभ

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

News

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) महिलाओं को सशख्त बनाने और उनके समग्र विकास के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं (Government Scheme) की वजह से देश में तेजी से महिलाओं की स्थिति में बदलाव भी देखा जा रहा है। आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा, जहां महिलाओं ने अपनी मौजूदगी न कराई हो। सरकार की पूरी कोशिश है कि देश की महिलाएं आर्थिक रूप मजबूत और स्वतंत्र बनें।


केंद्र सरकार महिलाओं के स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं चला रही है उनमें से एक है फ्री सिलाई मशीन योजना (Silai Machine Yojana)। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत की है। इसके तहत देश की महिलाओं को सरकार की ओर से मुफ्त में सिलाई मशीन (Free Silai Machine) दी जाती रही है।

इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50 हजार के अधिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दी जाएगी।  इस 20 से 40 वर्ष की आयु की महिलाएं इस योजना का लाभ ही उठा सकती हैं। 

ऐसे उठाएं फ्री में सिलाई मशीन योजना का लाभ

- इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवदेन कर सकते हैं।

- अप्लाई करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर आपको सिलाई की फ्री सप्लाई के लिए आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा।

- लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र के पीडीएफ का प्रिंट निकलें और फिर फॉर्म को भर दें। 

- साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर दें। 

- इसके बाद फॉर्म को संबंधित ऑफिस में जमा कर दें।