क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
ऊपर के वीडियो में उत्तर भारत की एक प्रचलित पूजा पद्धति है। जिसे काशी पूजा या कराहा कहा जाता है।
यह यदुवंशियों की पूजा पद्धति है। इसमें अग्नि का आह्वान कर आग जलाई जाती है। आग जलाने के लिए माचिक का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
पर बिना माचिस या अन्य ज्वलन पदार्थ के आग लगना साइंस के हिसाब से असंभव है। फिर वीडियो में पुजारी किस तकनीक का इस्तेमाल कर आग सुलगाता होगा। यदि किसी को साइन्टिफिक कारण पता हो तो मार्गदर्शन करें।