चित्रकार श्री इंद्रदेव "भारती" जी ने अपने निवास पर सुप्रसिद्ध कविवर दरियाव सिंह राजपूत ‘ब्रजकण’ सम्मान दिया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. देश के सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार एवम चित्रकार श्री इंद्रदेव "भारती" जी ने अपने निवास पर सुप्रसिद्ध कविवर दरियाव सिंह राजपूत ‘ब्रजकण’ सम्मान दिया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी विशेष आत्मीयता पारवारिक सदव्यवहार का सदा ऋणी रहूँगा. मैंने अपनी कृति "माखन मिसरी" उन्हें सादर भेंट की.