मोदीनगर शत्रु संपत्ति के विषय से संबंधित एक बैठक, जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री राकेश सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


मोदीनगर
.
दिनांक 02.06.2022 को जिला गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में, मोदीनगर शत्रु संपत्ति के विषय से संबंधित एक बैठक, जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री राकेश सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, साथ में एसडीएम मोदीनगर एवं एडीएम श्रीमती ऋतु सुहास जी उपस्थित रही ।


इस बैठक में माननीय विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच जी की उपस्थिति में ,मोदीनगर शत्रु संपत्ति से संबंधित पक्ष के कानूनी सलाहकार, ग्राम प्रधान ,ग्रामवासी तथा संबंधित प्रतिनिधि मंडल, जिलाधिकारी गाजियाबाद से मुलाकात की।
डॉ मंजू शिवाजी जी ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को बताया कि यह शत्रु संपत्ति का मामला ,मोदीनगर क्षेत्र के लगभग 15 से 20 हजार परिवारों का है। इस केस में ऐसा महसूस होता है कि यह मानवीय त्रुटि के कारण 15 से 20 हजार परिवारों की संपत्ति ,शत्रु संपत्ति में शामिल कर लिया गया है। साथ ही बैठक में उपस्थित पीड़ित पक्ष के कानूनी सलाहकारों ने अपना पक्ष भी विभिन्न पहलुओं को लेकर जिला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी गाजियाबाद ने पूरे मामले को समझ कर ,पीड़ित पक्ष को समझाया एवं उन्हें आश्वासन दिया कि, वह पूरे मामले का तथ्य पूर्ण जांच कराएंगे ,साथ ही पीड़ित पक्ष के हितों का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा और पीड़ित पक्ष की हर संभव मदद की जाएगी।
जिलाधिकारी गाजियाबाद ने यह भी आश्वासन दिया कि वह कल दिल्ली में उपस्थित शत्रु संपत्ति के संरक्षको के साथ चर्चा करेंगे एवं मोदीनगर क्षेत्र के शत्रु संपत्ति से संबंधित पीड़ितों का पक्ष रखेंगे ।