मी:- सर कैसे हो.

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मी:- सर कैसे हो.



पत्रकार:- भाई, मै तो ठीक हूं पर आप कैसे हो.

मी:- सर एकदम बढिया,बिज़ी  हो क्या, बाद मे कॉल करू?.

पत्रकार:- अरे नही नही,बोलो कूछ काम था क्या.?आज कल यही जरा गांधी वर्सेस ईडी मॅटर कवर कर रहा था.

मी:- अच्छा-अच्छा, ये अग्निवीर स्कीम क्या है,कई जगह विरोध भी शुरू हुआ है, स्कीम कुछ समझ नही आई इसिलिए कॉल किया था.

पत्रकार:- भाई स्कीम तो बढिया है, अब लोगो को मौका उठाना चाहिये.

मी:- बढिया मतलब किस चीज मे,और कैसे बढ़िया.?

पत्रकार:- भाई अकबरुद्दीन ओवेसी का 100 करोड वर्सेस 25 करोड वाला बयान याद है ना.?

मी:- बिल्कुल याद है,कैसे भूल सकता हूं.

पत्रकार:- तो फिर 100 करोड निहत्थे हिंदू 25 करोड हथियरबंद मुस्लिमों का सामना कर पायेगें?.

मी:- नही तो,सिर्फ 15 मिनिट मे हिंदू साफ होंगे.

पत्रकार:- अब अग्निवीर मे आपको मिलीट्री ट्रेनिंग मिलेगी और चार साल देश की सेवा करने का मौका भी मिलेगा और पैसा भी.

मी:- तो इससे 100 करोड और 25 करोड का क्या ताल्लुक.?

पत्रकार:- आप को सब खोलकर बताना पडता है भाई.

मी:- इसिलिए तो आपको कॉल किया.

पत्रकार:- तो फिर सुन लो,अग्निवीर मे अब हर हिंदू घर का लड़का शामिल होगा, उसको ट्रेनिंग,नौकरी,पैसा ये सब मिलेगा,पूरी ट्रेनिंग मिलने की वजह से फौजी तो बन चुका रहेगा,चार साल बाद रिटायर होगा तो खुद की रक्षा करेगा और हिंदू होने के नाते बाकी हिंदूं की भी रक्षा करेगा,तब 100 करोड वर्सेस 25 करोड की बात होगी तो कौन कितने मिनिट में समेट जायेगा?

मी:- सर,ये तो बढ़ीया स्कीम है,मुझे सबको बताना होगा.

पत्रकार:- बताना या न बताना आपकी मर्जी,मुझे जो पता था आपको बोल दिया.

मी:- सर, बड़े दूर की सोची है, मोदी जी को मेरी तरफ से धन्यवाद बोल दीजियेगा

पत्रकार:- अरे भाई कैसे बात कर रहे हो,जरूर बोलूंगा.

मी:- सर आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद , आप कभी निराश नहीं करते