क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

साहिबाबाद : खोड़ा के वंदना एन्क्लेव में खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन (केआरए) की ओर से बैठक की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों से खोड़ा में बढ़ रहे पानी के संकट पर चर्चा हुई। साथ ही गंगाजल आपूर्ति की मांग को लेकर जल आंदोलन करने के लिए केआरए ने लोगों से समर्थन भी मांगा। केआरए के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया पूरे खोड़ा में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। बैठक में पहुंची महिलाओं ने कहा कि वंदना एन्क्लेव में दिन प्रतिदिन पानी का स्तर नीचे गिर रहा है। नल पानी देना बंद कर रहे हैं। इससे लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। लोग पीने के लिए बोतलबंद पानी तो खरीद लेते हैं लेकिन अन्य कामों के लिए पानी नहीं मिलता है। ऐसे में अब लोग खोड़ा से मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पानी का संकट होने के कारण मकान भी नहीं बिक रहा है। ऐसे में लोग अपने मकानों में ताला लगा कर दूसरी जगह किराए पर रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। दीपक जोशी का कहना है कि लोगों ने जल आंदोलन करने के लिए समर्थन दिया है। जल्द ही जल आंदोलन शुरु करने की तैयारी की जा रही है। बैठक के दौरान दुष्यंत प्रजापति, राजेंद्र सिंह रावत, कृष्णा, रणवीर सिंह, कमला देवी, राम प्रकाश मिश्रा, धर्मवीर सिंह, अजय सिंह, विजय गुप्ता, मनोहर दत्त, ललित मिश्रा, राकेश रावत, पंकज पाल, नवीन, राकेश पहाड़ी व अन्य मौजूद रहे।
तुलसी निकेतन में पानी के लिए मारपीट :
भोपुरा स्थित तुलसी निकेतन कालोनी में सोमवार को पांचवें दिन भी पानी नहीं आया। सोमवार को पानी का टैंकर पहुंचा तो कुछ लोगों ने पानी के लिए आपस में मारपीट कर ली। लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। स्थानीय आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कुलदीप कसाना का कहना है कि जीडीए की पानी की टंकी पर लगी मोटर खराब हो गई है। अभी तक मोटर बनकर नहीं आई है। ऐसे में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जीडीए अधिकारियों ने जल्द मोटर ठीक कराकर लगवाने का आश्वासन दिया है।