क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
हापुड़. सफाई ना होने से काफी लोग हुए परेशान एक मामला फिर से सामने आया नबी करीम गंदगी से भरी हुई नाली जगह-जगह कूड़े के ढेर जा काफी लोग हो रहे मच्छरों से परेशान बताया कि वार्ड नंबर 10 सफाई कर्मचारी हफ्ते में एक बार सफाई करने के लिए आते हैं और लोगों ने बताया की नाली और आसपास के कूड़े के ढेर लगे होने के बाद भी सफाई कर्मचारी सफाई सही से नहीं कर पाते नालियों में गारा भरी होने के कारण जगह-जगह कूड़ा पड़े होने के कारण नबी करीम वार्ड नंबर 10 पीपल के नीचे जहां पूजा पिपल पुजा स्थान भी है आसापास में भी नालियों की सफाई नहीं होती जहां तक की सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी समय पर नहीं कर रहे और अपनी ड्यूटी अपनी मर्जी से कर रहे हैं 1 हफ्ते में एक बार आते और उसमें भी अपनी सफाई को अंजाम नहीं देते हापुड़ नगर पालिका परिषद की लापरवाही से यह काम हो रहा है वार्ड नंबर 10 के आसपास की गलियां में भी सफाई नहीं है.