क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी एवरग्रीन है। आज भी दोनों के प्यार की मसाले दी जाती हैं। एक बार हेमा मालिनी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में खुलकर बात की थी। शायद बहुत कम लोग यह जानते हैं कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया था। दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी ने तलाक देने से इनकार कर दिया था। हेमा मालिनी ने बताया था कि उन्हें प्रकाश और से कोई जलन या शिकवा नहीं है।
हेमा ने कहा था कि वह नहीं चाहती थी कि उनके कारण धर्मेंद्र के पहले परिवार में कोई विवाद या परेशानी हो। उन्होंने बताया था कि वे धर्मेंद्र से बहुत प्यार करती हैं और उन पर बहुत भरोसा करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें उनके रिश्ते को परेशान नहीं कर सकती। एक्ट्रेस नहीं है बताया था कि उनके पेरेंट्स इस शादी से खुश नहीं थे। हालांकि अब हेमा और धर्मेंद्र की शादी को 40 साल हो चुके हैं और दोनों अभी भी एक अटूट रिश्ते में बंधे हुए हैं।
शो के दौरान हेमा मालिनी ने कहा था कि, ‘मुझे किसी से कोई नाराजगी नहीं हैं, मैंने उन्हे उनकी हर हालत को जानते हुए अपनाया है, मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं है, इसलिए मैं इस समय सबसे ज्यादा खुश इंसान हूं। मैंने उनके हिसाब से एडजस्ट किया, जिसकी वजह से उन्होंने मुझे और ज्यादा प्यार दिया। जब किसी को बेइंतहा प्यार करते हो तो बदले में आपको भी उससे ज्यादा मिलता है।"