क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. हमने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर मोगरा के फूल की दो बेल लगाई। सफेद रंग का अति सुन्दर और वातावरण को सुगंधित करने वाला पुष्प है ।यह फिलीपीन्स का राष्ट्रीय पुष्प है । भारत में भी अति प्रिय महिलाओं में गजरे के लिये है,वाणी में दक्षिण भारतीय अधिकतर उपयोग में लाते हैं।
कटोरे में पानी भरकर फूल डालकर घर में रखने से सारा घर महकता है जिससे वातावरण खुशनुमा हो जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर है ।इसको बार बार सूंघने से सर्दी जुकाम ठीक होता है। पानी से नहाने से त्वचा रोग ठीक होते हैं तथा पत्तियों के इस्तेमाल से बालों में चमक आती है और काले,लम्बे व घने होते हैं।
अनिला सिंह आर्य और डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य जी ने सम्मिलित रूप से लगाई।