क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

पैगंबर मुहम्मद पर अपनी टिप्पणी को लेकर पार्टी से निष्कासन झेल रहे पूर्व भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने कहा है कि उनके परिवार पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमला किए जाने का खतरा है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है। नवीन जिंगल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरा सभी से पुनः विनम्र निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी साझा ना करें। मेरे निवेदन करने पर भी कई लोगों मेरे निवास का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। क्योंकि इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।
जिंदल ने एक नंबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जहां से उन्होंने धमकी मिलने का दावा किया और दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया। पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणी के लिए जिंदल को पिछले हफ्ते भाजपा ने निष्कासित कर दिया था। देश और विदेश में विरोध की लहर ला दी थी। जिंदल पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख है। उन्होंने खुद को एक "गर्वित हिंदू" के रूप में वर्णित किया है और कहा है कि इस समय उनकी प्राथमिक चिंता अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बता दें कि जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा करते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता के पत्र में कहा गया है कि उनकी टिप्पणी ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ा है और यह पार्टी के मौलिक विश्वासों का उल्लंघन है। गुप्ता ने कहा, "आपकी प्राथमिक सदस्यता तुरंत समाप्त कर दी जाती है और आपको पार्टी से निकाल दिया जाता है।