चार लाइन मीडिया पर मेरी कलम से

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

चार लाइन मीडिया पर मेरी कलम से 
हमेंशा यू होता है ,एक पत्रकार ही पत्रकार की राजनीति का शिकार होता है.
यू तो नाम के है यहाँ बहुत से है  पत्रकार पर काम का कोई कोई होता क्यों की
यहाँ पत्रकार ही पत्रकार की राजनिति का शिकार होता है,
मुँह पर आपकी की तारीफ और दिल में तकरार होता इसलिए तो भाई मेरे पत्रकार पत्रकार की राजनीती का शिकार होता है,
अपने ही पैरो पर तुम खड़े न हो जाओ इसी लिये तो बार बार पत्रकार पत्रकार की राजनीति का शिकार होता है,
अगर छापोगे तुम  सच किसी का पत्रकार  तुमको ऐसी नज़र से देखेगे जेसे तुम पत्रकार नहीं कोई ब्लैकमेलर होते हो और अगर खबर नहीं छपती तो सेटिंग के नाम से बदनाम होते हो ,
क्यों की पत्रकार ही पत्रकार की राजनिति का शिकार होता है,

होंगे जिसदिन पत्रकार पर हमले और पुलिस वालो के दर्ज पत्रकारो पर मसले, यहाँ भी पत्रकार को कोई दूज नहीं मारता क्यों की पत्रकार  ही पत्रकार को मारता,

सिर्फ यही सोच है कुछ बड़े पत्रकारो की कही आगे ना निकल जाए ये छोटा सा पत्रकार इसी लिए शिकार है राजनिति का। पत्रकार .............।