युवकों ने अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

लखनऊ। सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में विवाद चल रहा है। युवाओं में इस योजना को लेकर रोष है तो वहीं विपक्ष भी इस प्रदर्शन में कूद पड़ा है। अग्निपथ का ये विवाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन तक पहुंच गया। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित मुख्‍यमंत्री के 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में पहुंचे युवकों ने अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किए। मुख्यमंत्री ने भी युवाओं के सवाल दिए और कहा कि ये योजना सबके लिए खास है। ये युवाओं को अवसर दे रहा है।

Agnipath Protest Reached Uttar Prdaesh CM Yogi Adityanath Janta Darshan Program, youth asked question to CM, got this asnwer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना को लेकर सिर्फ मोदी सरकार के विरोधी राजनीतिक दल ही तथ्यहीन और तर्कहीन बातें कर रहे हैं और युवाओं को भड़का रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने का अवसर सबकों नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि एस योजना में शामिल होने के बाद आपके लिए भविष्य के अनेक रास्ते खुल जाएंगे।


इस स्कीम में शामिल होकर आप न केवल 4 सालों तक देश की देवा का मौका पाएंगे बल्कि मान- सम्मान-स्वाभिमान और आर्थिक स्वावलंबन का भी मौका आपको मिलेगा। इसके बाद आपके पास अनेक अवसर होंगे। स्वरोजगार के, केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों में काम करने के। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही झूठी अफवाहों में फंसकर युवा अपने भविष्य को असुरक्षित कर रहे हैं। सीएम योगी कहा कि सरकार अग्निवीरों को हर माह 30 से 40 हजार रुपए सैलरी के साथ-सात बीमा, जोखिम भत्ता, कैंटीन एवं अन्य सुविधाएं देगी। । वहीं अपनी सेवा पूर्ण करने के बाद अग्निवीरों के लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कम्बाइंड आर्म्ड पुलिस फोर्सेज और असम राइफल्स में नौकरी में 10 फीसदी रिजर्वेशन के साथ आयु सीमा में छूट मिलेगी। ऐसे कई अवसर उनके सामने होंगे। ऐसे में उन्होंने युवाओं को किसी के बहकावे में आने से बचने की सलाह दी है।