क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मुरादनगर. कबीर दास समाज कल्याण समिति रजि o गांव पुर पुर्सी मुरादनगर में ब्यूटी पार्लर का सेंटर खोला गया संस्था सचिव सुनील राठौर ने बताया कि गांव पुर पुर्सी में पहले सिलाई सेंटर खोला गया था इसके साथ आज ब्यूटी पार्लर सेंटर की भी शुरू कर दिया गया हैं ब्यूटी पार्लर की अध्यापिका कुमारी फरीन जी हैं जो हमारी संस्था द्वारा ही चलाये गए गांव पुर पुर्सी में सन 2017 के सेंटर की छात्रा थी जो सीखने के बाद आज अध्यापिका बन गयी हैं ये ही संस्था का उद्देश्य हैं लड़कियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का जो पुर पुर्सी में प्रत्यक्ष देखने को मिला हैं ऐसे परिणाम संस्था बहुत सारे गावो में कर चुकी हैं संस्था इन सभी छात्राओ के भी उज्वल भविष्य की कामना करती हैं इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट , संस्था सचिव सुनील राठौर , सुनील वर्मा व सभी छात्राएं उपस्थित रही
मेरठ. कबीर दास समाज कल्याण समिति रजि o द्वारा मेरठ के जानी खुर्द कस्बे में सिलाई व ब्यूटी पार्लर का सेंटर खोला गया संस्था सचिव सुनील राठौर ने बताया कि आज जानी खुर्द मेरठ में संस्था द्वारा लड़कियों व महिलाओं को।सिलाई ब्यूटी पार्लर स्किल्ड के बारे में जागरूक कर सिलाई व ब्यूटी पार्लर सेंटर खोला गया इस मौके पर संस्था सचिव सुनील राठौर व सुनील वर्मा व सभी छात्राएं उपस्थित रही