क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि अपराधियों को पाला नहीं जाता है उनको प्रदेश से पलायन कराया जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए गाजियाबाद के पांडव नगर स्थित श्रीनाथ पैलेस में आयोजित बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों पर सख्ती का ही परिणाम है कि एक साथ 80 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करने को देश-विदेश के उद्यमी प्रदेश में आ रहे हैं। पहले उद्यमी बदमाशों के डर से आने से कतराते थे और अब दिल खोलकर पूंजी निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में चिकित्सा सेवाओं को पहले से अधिक मजबूत बनाया जा रहा है। मरीजों को भगवान मानकर उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 108,102 और एएलएस एंबुलेंस सेवाओं की जांच होगी। कुछ चालक फर्जी डाटा भरकर गड़बड़ी कर रहे हैं। एंबुलेंस सेवा से संबंधित जो भी शिकायतें आएगी, उनका तुरंत निस्तारण होगा। जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर में स्थिति नियंत्रण में है, अशांति फैलाने वालों की पहचान तेज कानपुर हिसा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने दुकाने बंद कराई तो कुछ दुकानदारों के विरोध के बाद पत्थरबाजी होने लगी। डेढ़ घंटे में ही उपद्रवियों पर काबू पा लिया गया। सपा नेता अखिलेश यादव की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि उन्हें जवाब दे दिया गया है। यह योगी आदित्यनाथ की सरकार है। यहां दंगा करने वालों से कैसे निपटा जाता है, यह सभी जानते हैं। दंगाइयों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी, उनकी संपत्ति जब्त होगी और उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा। कानपुर में हुए उपद्रव में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर में अब पूरी तरह शांति है। कल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कानपुर देहात में थे। प्रशासन और पुलिस वीवीआइपी ड्यूटी पर थे। इसी का फायदा उठाकर दंगा करने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन और पुलिस की तत्परता से वे इस साजिश में कामयाब नहीं हो पाए। वीडियो से पहचान कर अब कार्रवाई की जा रही है।
गाजियाबाद में जल्द बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द गाजियाबाद में सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का निर्माण किया जाएगा। एक मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा। जिला एमएमजी अस्पताल में आइसीयू बनाने और साहिबाबाद में एक जिला अस्पताल बनाने की भी योजना है। इमरजेंसी में 24 घंटे चिकित्सक की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। मरीज को रेफर करने से पहले चिकित्सक को रजिस्टर में कारण स्पष्ट तौर पर दर्ज करना होगा। 95 प्रतिशत लोगों द्वारा सरकारी अस्पतालों में इलाज कराए जाने से बोझ बढ़ा हैं।