क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद। अब डेंगू के मरीजों को सरकारी अस्पताल में एक रुपये में जंबो पैक मिलेगा। प्लेट्लेट्स का जंबो पैक बनाने के लिए जापान से आयात कर एफरेसिस मशीन निजी कंपनी एमएमजी अस्पताल को निशुल्क देगी। मरीजों को यह व्यवस्था निशुल्क मिलेगी। अभी तक अस्पताल में सिर्फ प्लेट्लेट्स का छोटा पैक ही मिल पाता है। डेंगू के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जंबो पैक की जरूरत पड़ने पर परिजनों को इधर से उधर चक्कर काटना पड़ता है। जंबो पैक के लिए निजी ब्लड बैंक में 11 से 20 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
एमएमजी अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट मशीन संचालित है, उससे सिर्फ छोटा पैक (60 एमएल) ही तैयार हो पाता है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क दिया जाता है, जबकि अस्पताल से बाहर निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को तीन सौ रुपये में दिया जाता है। एमएमजी में भर्ती किसी डेंगू मरीज को जंबो पैक की जरूरत होती है तो पांच पैक चढ़ाने पड़ते हैं। अब सरकारी ब्लड बैंक में एफेरेसिस मशीन लगाई जा रही है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से सीएसआर फंड से ब्लड बैंक को एफेरेसिस मशीन भेंट की जा रही है। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक मशीन ब्लड बैंक में आ जाएगी और उसका संचालन शुुरू कर दिया जाएगा। एफेरेसिस मशीन लगने पर सिर्फ प्लेटलेट्स ही निकालकर मरीज को चढ़ाया जा सकेगा।