॥पढ़ेगा निवाड़ी तभी तो बढ़ेगा निवाड़ी ॥

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

 निवाड़ी. सपने को साकार करने के लिए पिछले दो बार से छात्र सम्मान समारोह में क़स्बे के छात्रों को उत्साह और आगे बढ़ने के लक्ष्य पर मेहनत करने की एक मुहिम जो चलाई जा रही थी। अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए डाक्टर के० एन० मोदी फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिये एक नई पहल चलाई जा रही है।


जिसमे सभी छात्र छात्राओं को न०1 फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी,
न०2 जो ,छात्र-छात्राएं मेरे द्वारा फाउंडेशन में एडमिशन के लिए जाएंगे उन सभी को टोटल फीस में बहुत भारी छूट दिलाई जाएगी।
न०3 जो भी छात्र छात्राएंअपनी पूर्ण शिक्षा करने के बाद उनको मेरे द्वारा हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट फाउंडेशन से दिलाई जाएगी।
न०4 जो छात्र छात्राएं मेरे अपने क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपनी शिक्षा पूर्ण कर चुके हैं।
या मेरे द्वारा फाउंडेशन में एडमिशन के लिए जाएंगे उनको भी टोटल फीस में भारी छूट के साथ साथ मेरेब् द्वारा फाउंडेशन से हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट दिलाई जाएगी।
इसलिये आसपास के सभी क्षेत्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है।
आज उसी संदर्भ में फ़ाउंडेशन के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आगे की योजना पर चर्चा की ।
स्थान -नितिन त्यागी निवास क़स्बा निवाड़ी।
संपर्क
आपका अपना 
नितिन त्यागी
प्रत्याशी चेयरमैन निवाड़ी
ज़िला संयोजक भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ
दिनांक - 26 जून 2022
संपर्क/ वहट्सप्प -9997608030
* आगे की अन्य जानकारी जल्द ही बता दी जाएगी