क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय. व देश के सभी मुख्यमंत्री महोदय,
PMO India /CMO
PM Narendra Modi/ All state Chief Minister
हम देश के आम नागरिक जो कड़ी मेहनत से आजीविका अर्जित करने के साथ-साथ निर्धारित टैक्स का भुगतान कर देश में शाँति व सुरक्षा से जीवन जीने के अधिकारी हैं, मगर रोज़-रोज़ के दंगे,लूटपाट और तनाव से त्रस्त हो चुके हैं.।
कृपया जनहित में निम्न बिंदुओं पर विचार कर देश में अस्थिरता फैलाने का प्रयास करनेवालों के लिए कड़ी सज़ा का प्रावधान सुनिश्चित कीजिए जिससे अपराधियों में दंड का भय व्याप्त हो..औऱ देश में शांति,न्याय व सुरक्षा की स्थापना हो व आम नागरिक सामान्य रूप से जीवन यापन कर सकें।
1. दंगाइयों को सपरिवार आजीवन मताधिकार से वंचित रखने का आदेश जारी किया जाए।
2. समस्त सरकारी सहायतायें, वज़ीफे, रियायतें, आरक्षण आदि का लाभ सदैव के लिए उनसे छीन लिया जाए।
3. दँगा करनेवाला व्यक्ति को आजीवन सरकारी सेवा के लिए आवेदन करने से वंचित किया जाए व परिवार में यदि कोई अन्य व्यक्ति पहले से सरकारी सेवा में हो तो उसे बर्खास्त किया जाए।
4. सज़ा पूरी होने के बाद भी निर्धारित समय तक नज़दीकी थाने में हाज़िरी देना अनिवार्य किया जाए व जीवन भर इनके कार्यकलापों व संपर्कों पर नज़र रखी जाए।
5. ना सिर्फ दँगाइयों, बल्क़ि समस्त परिवार को सभी प्रकार की सरकारी सहायताओं से भी आजीवन के लिए वंचित किया जाए.जेसे मुफ्त का राशन, आवास, गैस,विजली अनुदान किसी भी प्रकार का हो सभी सुबिधाऐँ बन्द हो।
6. प्रत्येक दंगाई की गहनतापूर्वक जाँच की जाए व पड़ोसी देशों द्वारा भारत में अस्थिरता फैलाने के षड्यंत्रों का पर्दाफाश किया जाए.। विदेशी बगैर वीजा घूम रहे हो उन्हें देश छोड़कर जाने का आदेश पारित हो, नहीं तो शररणार्थी शिविर मेँ भेजा जाय या देश से बाहर करें।
7. जब तक संबंधित धर्मगुरुओं द्वारा शांतिपूर्ण बर्ताव की गारंटी नहीं दी जाती, शुक्रवार की प्रार्थना व अन्य धार्मिक अवसरों पर इकट्ठा होने पर रोक लगाई जाए व शुक्रवार की प्रार्थना घरों में करने के आदेश जारी किए जायें..
8. संबंधित शैक्षणिक संस्थानों व धर्मस्थलों में लाइव सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए जिसका कनेक्शन नज़दीकी पुलिस स्टेशन समेत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों की निगरानी में रहे.. जिससे यह ज्ञात हो सके कि इबादत में ऐसी कौन सी शिक्षा दी जाती है जो अनुयायियों के मन में इतना ज़हर भर देती है कि हर सप्ताह देश की लाखों करोड़ों की संपत्ति और जानमाल को हानि पहुंचाई जा रही है..
9. दँगाइयों के नागरिकता प्रमाण पत्र ज़ब्त किए जायें व प्रत्येक समय आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण जाँच व पुलिस सत्यापन के उपरांत ही प्रयोग करने की अनुमति दी जाए।
10. दंगाइयों को तनाव फैलाने के लिए उकसाने वाले धर्मगुरुओं, प्रचारकों को हिरासत में लेकर राष्ट्द्रोह का मुकदमा चलाया जाए।
भारत के जागरूक नागरिक होने के नाते हमने अपनी बात केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री व राज्य के सभी मुख्यमंत्री महोदयोँ को भेजना चाहते हैं, देश के अन्य लोग व सँगठन वाले भी भेजें ।
जो हमारी बात से सहमत हैं...वो हमारे इस सन्देश को शेयर करें...व अपने ग्रुप्स में प्रेषित करें.।
मेरे प्यारे मित्रों...भाइयों...बहनाओं...हमारा हौसला बढ़ाने के लिए व सदैव साथ देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद।
देश के व प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस अपील को सभी को पहुँचाऐँ साथ मेँ PMO and सभी CMO तक।
धन्यवाद।
सभी पूर्व सैनिक
(आर्मी व पैरामेडिकल)