शत्रु संपत्तियों को बाजार की कीमत पर उन्हें बेचा जाएगा: दीपक कुमार पाल

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

कानपुर में बिक्री के लिए नौ शत्रु संपत्तियां चिह्नित की गई है।
कानपुर। शत्रु संपत्तियों को लेकर सरकार गंभीर है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने भी अब तेजी दिखानी शुरू कर दी है।शत्रु संपत्ति के अभिरक्षक का पत्र आने के बाद तय हुआ है कि इन संपत्तियों को बाजार की कीमत पर उन्हें बेचा जाएगा। पहली प्राथमिकता संपत्ति पर काबिज होने वालों को मिलेगी, उनके मना करने पर संपत्ति को सील कर दिया जाएगा। बाद में नीलामी करायी जाएगा।एसडीएम सदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी इन संपत्तियों का मूल्याकंन करेगी।
भारत सरकार के शत्रु अभिरक्षक के निर्देश के बाद जिले में घोषित नौ शत्रु संपत्तियों के मूल्यांकन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस संबंध में शत्रु संपत्ति के अभिरक्षक की ओर से पत्र आने के बाद एसडीएम सदर, एआइजी स्टांप और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी की तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गई है जो इन संपत्तियों को मूल्यांकन करेगी। अभिरक्षक के पत्र के मुताबिक यदि संपत्ति का मूल्यांकन एक करोड से कम होगा तो तीन सदस्यीय कमेटी संपत्ति पर काबिज व्यक्ति को मूल्यांकन रेट पर संपत्ति बेच सकेगी। यदि काबिज व्यक्ति संपत्ति खरीदने से इंकार करता है तो उसे सीज कर दिया जाएगा और फिर उसकी नीलामी होगी।यदि मूल्यांकन एक करोड़ रुपये से अधिक का होगा तो इस पर निर्णय अभिरक्षक करेंगे।

इन नौ संपत्तियों का मूल्यांकन होगा शुरू

पाकिस्तान नागरिक एस हुमायूं नजर की पांच संपत्तियां
-पायनियर लेदर फिनिसर्स प्राइवेट लिमिटेड जाजमऊ
-90/76 पायनियर टेनरीज जाजमऊ
-88/75 जाजमऊ
-92/140 हीरामन का पुरवा
-602 गोकुल अपार्टमेंट सिविल लाइंस
-घाटमपुर के भदरस में नवाब पुत्र पीरा की दो संपत्तियां
-तज्जमल हुसैन की ग्वालटोली स्थित भूखंड संख्या 11/154 और 11/157 की दो संपत्तियां

-शत्रु संपत्ति के अभिरक्षक के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गई है।संपत्ति का मूल्यांकन कर कमेटी उसे बेच सकेगी अथवा सील कर सकेगी।

 -दीपक कुमार पाल, नोडल अधिकारी व एसीएम सप्तम