क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में आबकारी विभाग गाजियाबाद द्वारा अवैध शराब एवं दिल्ली से शराब की तस्करी/अवैध परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 05 जून, 2022 की देर रात्रि को जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा में देर रात्रि तक चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा मारुति सुजुकी Xक्रॉस नंबर UP15 CR 1801 से परिवहन करते हुए 12 बोतल ब्लैक डॉग, 12 बोतल एंटीक्विटी, 24 बोतल माइलस्टोन सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त सुरेंद्र कुमार पुत्र राधे श्याम को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में द्वितीय टीम द्वारा हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल नं0- DL7S AL 6697 से परिवहन करते हुए बट वाइजर मैग्नम के 08 केन, बेड मंकी बियर की 04 बोतल, किंगफिशर स्ट्रांग बियर की 03 बोतल सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ दो अभियुक्त प्रदीप पुत्र शिवराज सिंह एवं दीपक पुत्र श्री राम प्रताप को गिरफ्तार किया गया। तृतीय टीम द्वारा होंडा अमेज कार DL8C AP 9028 से परिवहन करते हुए 01 बोतल एवं 10 अद्धे के साथ एक अभियुक्त देवेंद्र सोनी पुत्र बनवारी को गिरफ्तार किया गया तथा चतुर्थ टीम द्वारा 12 बोतल इम्पीरियल ब्लू फ़ॉर सेल इन दिल्ली के साथ दो अभियुक्त अवधेश पुत्र सुरेश एवं सीताराम पुत्र राम मूर्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त दुकानों से रेंडमली टेस्ट परचेस कराया, जिसमें लोहिया नगर देशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग पाई गई तत्पश्चात अनुज्ञापन के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विक्रेता के विरुद्ध IPC की धारा 419/420 में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।