श्रद्धेय लादेन' वाली फोटो लगा अधिकारी ने कहा- मेरे गुरु हैं, हुआ सस्पेंड

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

Laden


एक बिजली विभाग अधिकारी ने अपने ऑफिस में आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगा दी। इतना ही नहीं बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ की ओर से ऑफिस में अलकायदा संस्थापक लादेन की तस्वीर लगाकर उसे दुनिया का सबसे अच्छा इंजीनियर भी बता दिया गया।

मानो या न मानो, ओसामा बिन लादेन फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। खैर, वह जीवित नहीं है, लेकिन उसकी तस्वीर ने भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में कुछ हलचल मचा दी है। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बिजली विभाग अधिकारी ने अपने ऑफिस में आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगा दी। इतना ही नहीं बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ की ओर से ऑफिस में अलकायदा संस्थापक लादेन की तस्वीर लगाकर उसे दुनिया का सबसे अच्छा इंजीनियर भी बता दिया गया।


संबंधित अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने ऑफिस में लादेन की तस्वीर लगाई थी। तस्वीर के नीचे लिखा था- श्रद्धेय ओसामा बिन लादेनस विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और एसडीओ को निलंबित करने का आदेश जारी किय। साथ ही ऑफिस से लादेन की तस्वीर भी हटा दी गई। 

उधर एसडीओ गौतम ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि कोई किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है। ओसामा दुनिया का सबसे अच्छा जूनियर इंजीनियर था। उन्होंने कहा कि तस्वीर हट गई है लेकिन उनके पास इसकी कई कॉपियां हैं।