क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर.
अनुराग भारद्वाज की मौत के मामले में जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी ने तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी अपनी जांच रिपोर्ट नहीं दी है, जिसके चलते छात्र के परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ यदि गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ तो वह लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना देंगे।
बता दें कि गत 20 अप्रैल को दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के कक्षा चार के छात्र अनुराग भारद्वाज की स्कूल में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी। 21 अप्रैल को थाने के सामने दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया था। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तीन सदस्दीय जांच कमेटी बनाकर 45 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा था।
एसपी नहीं उठाते फोन
45 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। रविवार को सूरत सिटी कॉलोनी में छात्र अनुराग भारद्वाज की मां नेहा शर्मा ने अपने आवास पर रविवार शाम प्रेसवार्ता कर पुलिस प्रशासन पर असली दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। नेहा शर्मा ने कहा कि एसपी देहात अब मेरा फोन तक नहीं उठाते हैं। पुलिस प्रशासन को कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है।
गैर इरादातन हत्या की धाराओं में हो चार्जशीट
नेहा शर्मा ने कहा कि हादसे के दोषियों के खिलाफ गैर इरादातन हत्या की धाराओं में चार्जशीट जानी चाहिए। नेहा शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पुलिस प्रशासन ने हादसे के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह पूरे परिवार के साथ लखनऊ जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सामने धरना देकर न्याय की गुहार लगाई जाएगी। इस मामले में नेहा शर्मा की तहरीर पर चालक ओमवीर सिंह, प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह, उमेश मोदी ग्रुप के चेयरमैन उमेश मोदी व मैनेजमेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।