पांच माह में अपराधियों का हाफ एनकाउंटर और मार गिराने के बजाए आर्थिक रूप से कमर तोड़कर उनके रसूख को समाज में नेस्तनाबूत

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Bulldozer Baba Bews: यूपी में अपराधी और माफियाओं पर गैंगेस्टर की कार्रवाई।

लखनऊ। योगी 02 में पुलिस, अपराधी और माफिया पर नकेल कसने के लिए अपनी माडसअप्रेंडी बदलती नजर आ रही है। बीते पांच माह में अपराधियों का हाफ एनकाउंटर और मार गिराने के बजाए आर्थिक रूप से कमर तोड़कर उनकेरसूख को समाज में नेस्तनाबूत कर रही है। इस कड़ी में एडीजी जोन बृज भूषण के निर्देश में जोन के विभिन्न जनपदों में मात्र पांच माह में 1412 अपराधी और माफियाओं पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर 119 करोड़ 46 लाख की संपत्ति जब्त की।


जोन के माफिया पर पुलिस की कार्यवाई का ब्योरा

  • 12 अपराधियों पर रासुका लगाई गई
  • 602 जिला बदल किए गए
  • 765 की हिस्ट्रीशीट खोली गई
  • 340 नए गैंग का पंजीयन किया गया
  • 331 शराब माफिया पर गैंगेस्टर की कार्रवाई

किस जिले में कितनी जब्त की गई संपत्ति : एडीजी जोन बृज भूषण ने बताया कि अयोध्या में भू-माफिया अजीत गुप्ता की अकेले 21 करोड़ 26 लाख की संपत्ति जब्त की गई। अजीत गुप्ता निवेश और जमीनों के नाम पर ठगी करता था। वही, अयोध्या में अन्य अपराधियों समेत कुल 29 करोड़ 53 लाख की संपत्ति जब्त की गई है। रायबरेली में शराब माफिया अमन जायसवाल की दो करोड़, 29 लाख की संपत्ति जब्त की गई। जबकि कुल चार करोड़, 32 लाख की हुई।

वहीं, बाराबंकी में दानवीर सह की तीन करोड़ 25 लाख की संपत्ति जब्त हुई, जबकि कुल 22 करोड़ 92 लाख की हुई। उन्नाव में भूमाफिया बीरबल गुजराती की चार करोड़ 27 लाख की संपत्ति जब्त की गई, जबकि कुल नौ करोड़, 78 लाख की जब्त की गई। सीतापुर में कुल 18 करोड़, 12 लाख, अंबेडकर नगर में 21 करोड़ 87 लाख, खीरी में पांच करोड़ एक लाख, लखनऊ ग्रामीण में 24 लाख, सुलतानपुर में तीन करोड़ 62 लाख, अमेठी में एक करोड़ 72 लाख की संपत्ति जब्त की गई। एडीजी ने बताया कि यह कार्रवाई माफियाओं के खिलाफ लगातार चलती रहेगी।