क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग संस्थान द्वारा फफराना बस्ती के विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में रहना हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग संस्थान द्वारा फफराना बस्ती के विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में रहना हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग संस्थान द्वारा फफराना बस्ती के विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में रहना हुआ।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाक्टर मंजु शिवाच जी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही जिसमें डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य जी, जयप्रकाश बंसल जी, दीपक ,आशीष,विजेन्द्र गिरी,हरिन्द्र राठी,चौहान जी,सौराज,नीतू गर्ग, मंडित चौधरी, शिल्पी गोयल,डाक्टर अनिला सिंह आर्य, विद्यालय की शिक्षिकाओं,छात्र छात्राएँ, सुनील चौधरी व ललित त्यागी (सभासद)आदि सैंकड़ों की संख्या ने योग में भागीदारी की।
सबका एक ही लक्ष्य है निरोग रहें।