क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
वाहन चलाने वालों के अति आवश्यक -लेख: वाहन चालक अवश्य पढ़ें -
. किसी भी वाहन की ड्राइविंग करते समय की एक शारिरिक स्थिति है। सामान्यतः लगातार ढाई-तीन घंटे की ड्राइविंग के बाद रोड हिप्नोसिस प्रारम्भ होता है।
ऐसी सम्मोहन की स्थिति में आँखें खुली होती हैं लेकिन दिमाग अक्रियाशील हो जाता है अतः जो दिख रहा है उसका सही विश्लेषण नहीं हो पाता।यही रोड हिप्नोसिस है। नतीजन सीधी टक्कर वाली दुर्घटना हो जाती है।
इस सम्मोहन की स्थिति में दुर्घटना के 15 मिनिट तक ड्राइवर को न तो सामने के वाहनों का आभास होता है और न ही अपनी स्पीड का। जब 120-140 स्पीड से टक्कर होती है तो भयानक दुष्परिणाम सामने आते हैं।
उपरोक्त सम्मोहन की स्थिति
से बचने के लिए --
1-बहुत अधिक भोजन करके वाहन न चलायें।
2-भूल कर भी नशा करके वाहन न चलाये।
3-वाहन चलाने के नियमों / विभाग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
4--हर ढाई-तीन घंटे ड्राइविंग के पश्चात रुकें अवश्य।
5-चाय-कॉफी पियें, 5-10 मिनिट आराम करें और मन को शांत करें।
6--ड्राइविंग के दौरान स्थान विशेष और आते कुछ वाहनों को याद करते चलें। अगर आप महसूस करें कि पिछले 15 मिनिट का आपको कुछ याद नहीं है तो इसका मतलब है कि आप रोड हिप्नोसिस हुआ है।यदि आप अब भी वाहन चलाते जा रहे हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आप खुदको और सहप्रवासियों को मौत के मुँह में ले जा रहे हो। अतः रुकें। ठन्डे पानी से आँखें,मुँह धोयें,बातचीत करें। सामान्य होने पर तब चलें।
7-रोड सम्मोहन ये अचानक रात के समय होता है जब अन्य यात्री सो या ऊँघ रहे होते हैं अतः बेहद गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इससे बचने के लिए यह आवश्यक है कि
8-साथ के एक/ दो यात्री अनिवार्य रूप से जागते रहें।सामने सड़क पर जो दिख रहा है केवल उसके सम्बन्ध में बात करें ताकि चालक का दिमाग क्रियाशील रहे और उसको झपकी या नींद न आने पाये।
9- ड्राइवर को झपकी आ जाए या नींद आ जाए तो दुर्घटना को कोई नहीं रोक सकता ।अतः आँखें खुली होने के साथ साथ चालक का दिमाग का क्रियाशील होना अतिआवश्यक है।
10- इसकी जिम्मेदारी वाहन चालक के साथ -साथ उनकी भी है जो वाहन में चल रहे हैं।
अत: वाहन चालक ध्यान रखें--- सुरक्षित ड्राइविंग करें-जब आप वाहन चला रहे होते हैं तो आपका अकेले का नहीं साथ में चल रहे अन्य लोगों का जीवन भी आपके हाथ में रहता है।
अतः स्वयं भी सुरिक्षत रहें साथ के लोगों को भी सुरक्षित रखें।
सड़क सुरक्षा अभियान- परिवहन विभाग
भारत ज्ञानेश -जीवन ज्योति life Light Group