धौलाना स्थित केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को हुए अग्निकांड.....

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

आग में झुलसे एक मरीज की इलाज के दौरान मौत

गाजियाबाद : धौलाना स्थित केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को हुए अग्निकांड में घायल आठ मरीजों को देर शाम को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बुरी तरह से झुलसे 25 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई है। सीएमएस डा. विनोद चंद पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसके अलावा 78 प्रतिशत जली अवस्था में भर्ती किए गए छह मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है। इनमें भड़ेरी गांठ शाहजहांपुर के रहने वाले छविराम (18), प्रदीप (18), यूसुफ (28), सायदा (18), अफसाना (24) और मतियाना मेरठ निवासी सागर (23) शामिल हैं। सीएमएस ने बताया कि घायल आथिया (20) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार झुलसने वालों में कई एक ही परिवार के सदस्य हैं। यूसुफ और अफसाना पति-पत्नी हैं। दोनों की हालत गंभीर है।


सीएमएस ट्रेन छोड़कर भागे अस्पताल की ओर 

धौलाना में हुए अग्निकांड की घटना और घायलों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती करने की सूचना जैसे ही सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने सीएमएस डा. विनोद चंद पांडेय को मोबाइल पर दी वैसे ही सीएमएस अटैची लेकर तुरंत वापस अस्पताल लौट गए। दरअसल सीएमएस अवकाश लेकर उन्नाव जा रहे थे। दोपहर बाद उनकी ट्रेन थी। ट्रेन आने की घोषणा के साथ ही उन्हे इस हादसे की खबर सीएमओ द्वारा दी गई।

आग कहीं भी लगे रेफर सफदरजंग ही किए जाते हैं घायल गाजियाबाद, हापुड़, धौलाना, लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर में अग्निकांड होने पर घायलों की जान बचाने का एक ही सहारा है। सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल ही नहीं निजी अस्पतालों में भी बर्न वार्ड नहीं हैं। ऐसे में घायलों को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली ही रेफर किया जाता है। वैसे जिला एमएमजी अस्पताल में 10 बेड का बर्न वार्ड चालू कर दिया गया है लेकिन आइसीयू का इंतजाम न होने से गंभीर मरीजों का इलाज संभव नहीं है।