क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
बलराम नगर कॉलोनी स्थित ईओ के आवास पर बिना अनुमति के जाने की शिकायत पर डीएम ने लोनी के नायब तहसीलदार जितेंद्र को मोदीनगर तहसील पर भेज दिया है। मोदीनगर तहसील से स्वागी गुप्ता को लोनी स्थानांतरित किया गया। बता दें कि आवास पर पहुंचने पर ईओ ने एसडीएम से लिखित में शिकायत की थी।
मामला बीते गुरुवार का है। लोनी केृ बलराम नगर कॉलोनी में ईओ शालिनी गुप्ता का आवास है। ईओ शालिनी गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले उनके आवास पर दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात लोग कार से पहुंचे थे। उस समय वह लोनी नगर पालिका स्थित अपने ऑफिस में थीं। जब कार सवार लोग उनके आवास पर पहुंचे तो मौजूद गार्डों ने उन्हें रोका, लेकिन वे लोग उनसे मिलने की बात कहकर अंदर आ गए। उन्होंने खुद को तहसीलदार बताया।
इस मामले में नायब तहसीलदार ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। कहा था कि उन्होंने अपने अधिकारियों को लिखित में पत्र देकर अवगत करा दिया है। अधिकारी मामले में जांच करेंगे।