मोदीनगर तहसील से स्वागी गुप्ता को लोनी स्थानांतरित किया गया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

नायब तहसीलदार ने लिखित में अधिकारियों को जवाब दिया है। - Dainik Bhaskar

नायब तहसीलदार ने लिखित में अधिकारियों को  दिया जवाब 

बलराम नगर कॉलोनी स्थित ईओ के आवास पर बिना अनुमति के जाने की शिकायत पर डीएम ने लोनी के नायब तहसीलदार जितेंद्र को मोदीनगर तहसील पर भेज दिया है। मोदीनगर तहसील से स्वागी गुप्ता को लोनी स्थानांतरित किया गया। बता दें कि आवास पर पहुंचने पर ईओ ने एसडीएम से लिखित में शिकायत की थी।

मामला बीते गुरुवार का है। लोनी केृ बलराम नगर कॉलोनी में ईओ शालिनी गुप्ता का आवास है। ईओ शालिनी गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले उनके आवास पर दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात लोग कार से पहुंचे थे। उस समय वह लोनी नगर पालिका स्थित अपने ऑफिस में थीं। जब कार सवार लोग उनके आवास पर पहुंचे तो मौजूद गार्डों ने उन्हें रोका, ले‌किन वे लोग उनसे मिलने की बात कहकर अंदर आ गए। उन्होंने खुद को तहसीलदार बताया।

ईओ शालिनी गुप्ता ने डीएम व एसडीएम से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
ईओ शालिनी गुप्ता ने डीएम व एसडीएम से लिखित शिकायत 


सीसीटीवी में एक युवक के साथ दिखे थे तहसीलदार
बताया कि बीते दिनों उन्हें मामले की जानकारी हुई। उन्होंने लोनी सीओ को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम संतोष कुमार को भी बताया। सीओ ने लालबाग पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा था। यहां सीसीटीवी खंगाले गए तो उसमें नायब तहसीलदार लोनी और उनके साथ एक व्यक्ति और दिखा।

इस मामले में नायब तहसीलदार ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। कहा था कि उन्होंने अपने अधिकारियों को लिखित में पत्र देकर अवगत करा दिया है। अधिकारी मामले में जांच करेंगे।

लोनी में ईओ शालिनी गुप्ता का आवास कॉलोनी।
लोनी में ईओ शालिनी गुप्ता का आवास

जिलाधिकारी ने की कार्रवाई
शुक्रवार को ईओ शालिनी गुप्ता ने मामले में डीएम व एसडीएम से लिखित शिकायत की थी। उनके शिकायत के बाद रविवार शाम डीएम राकेश कुमार ने मामले में नायब तहसीलदार को बुलाया था। डीएम ने कार्रवाई करते हुए लोनी के नायब तहसीलदार जितेंद्र को मोदीनगर तहसील पर भेज दिया। साथ ही वहां की तहसीलदार स्वागी गुप्ता का स्थानांतरण लोनी में कर दिया है।