E- Shram Card: ई-श्रम कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, इस दिन आएगी दूसरी किस्त, ऐसे करें चेक

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

News

E-Shram Portal: ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। ई-श्रम के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जल्द ही पात्र लाभार्थियों के खाते में आने वाली है। यदि आपने अबतक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप इसके लाभ से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में आप भी जल्द से जल्द ई-श्रम कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

दरअसल केंदर सरकार ने गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसके अंतर्गत लोगों को आर्थिक समते कई तरह की सहायता प्रदान की जाती है। इन्हीं योजनाओं में एक योजना और भी है, जिसे ई-श्रम कार्ड योजना है। जिसके तहत ई-श्रम कार्डधारकों को सरकार की तरफ आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना को श्रम मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। जिसकी पहली किस्त कई लोगों के खाते में जा चुकी है। अब लोग इसकी दूसरी किस्त का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। ऐसे में ई-श्रम कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है, उन्हें जल्द ही इसकी दूसरी किस्त मिल सकती है।

एक आंकड़े के मुताबिक ई-श्रम पोर्टल पर अबतक 18 करोड़ से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और इसका फायदा उठा रहे हैं। यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड है, तो आप 2 लाख रुपये तक के पीएम सुरक्षा बीमा योजना बीमा कवर के लिए पात्र हैं । एक श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर व्यक्ति विकलांग है तो 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

हर कोई अपने घर में रहना चाहता है। अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो आपको इस योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे भी दिए जाएंगे। साथ ही, ई-श्रम कार्डधारकों को केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के कार्यक्रमों से प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

इस दिन आ सकती है दूसरी किस्त

खबरों के मुताबिक सरकार जल्द ही ई-श्रम योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जून महीने के शुरुआत में लाभार्थियों को दूसरी किस्त के पैसे जारी किए जा सकती है।

पैसे आए या नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक

- जब भी दूसरी किस्त जारी होती है, तब आप बेहद आसान तरीकों से ये जान सकते हैं कि आपके खाते में ये पैसे आए हैं या नहीं। सबसे पहले इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें पैसे आपके खाते में पहुंचने की जानकारी दी जाती है।

- अगर आपके मोबाइल पर किसी कारणवश मैसेज नहीं आया है, तो ऐसी स्थिति में आप बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इस तरीके से भी आप जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।

ऐसे लोग ई-श्रमिक पोर्टल पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

यदि आप कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) मेंबर नहीं होना चाहिए। आपको किसी सरकारी पेंशनभोगी भी नहीं होना चाहिए। 

ई-श्रमिक पोर्टल पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

ई-श्रमिक कार्ड के आवेदन का तरीका बहुत आसान है। आप आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद आप फॉर्म फिल करें। इसके बाद आप इसे सब्मिट कर दें। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार ने  पंजीकरण के लिए 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है। इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

- ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाएं। होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें।

- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइन नंबर पर ओपीटी आएगा। इसे दर्ज करें।

- इससे पंजीकरण पेज खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा। मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें।

- इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों को ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा।

- जिन श्रमिकों के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह नजदीकी सीएससी पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।