'ED के पास नहीं है पूछने लायक सवाल', टीएस सिंह देव बोले- जानकारी हासिल करने में लग रहा इतना समय, क्या पूछना है इन्हें पता नहीं

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

TS Singhdeo
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। जिसको लेकर एक बार फिर से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी से ईडी ने सोमवार को 2 राउंड की पूछताछ की थी और मंगलवार को भी राहुल गांधी से दो राउंड की पूछताछ की जा रही है।


कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इनके पास ऐसा कोई सवाल है जो ये पूछना चाहते हैं। अगर उनके पास कोई मामला या सवाल होता तो वे सीधे पूछ लेते। आपको जानकारी लेने में इतना समय लग रहा है तो आप जानते ही नहीं है कि आपको क्या पूछना है। आपका कहना है कि कहीं बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है तो 2 सवाल पूछिए और मामला खत्म।

इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार देख रहा है कि आगंतुकों को बंदियों से मिलने से रोका जा रहा है। पुलिस स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। अधिकारी पहले हमें मिलने के लिए सहमत होते हैं, फिर हमें रोकने के निर्देश प्राप्त करते हैं।

प्रतिशोध की राजनीति कर रही भाजपा सरकार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जब कोई नेता सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो जाता है तो उसके खिलाफ मामले बंद कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।