RBI Monetary Policy: लोन लेने वालों को आरबीआई का बड़ा झटका, बढ़ेगा इंटरेस्ट रेट

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

News

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) नई मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया है। आरबीआई ने महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा करने का ऐलान क‍िया है। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 4.40 फीसदी से बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है। इससे लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा।आम लोगों पर क्या होगा असर


आपको बता दें कि आरबीआई की तरफ रेपो रेट बढ़ाने का असर बैंकों के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा। रेपो रेट बढ़ने से बैंकों की तरफ से ग्राहकों को द‍िया जाना वाला कर्ज महंगा हो जाएगा। ब्‍याज दर बढ़ने का असर ईएमआई पर होगा।  ग्राहकों की पहले के मुकाबले ईएमआई बढ़ जाएगी।

र‍िजर्व बैंक के गर्वनर शक्‍त‍िकांत दास ने मॉन‍िटरी पॉल‍िसी कमेटी की बैठक में ल‍िए गए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए इसका ऐलान किया। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिनों की यह बैठक सोमवार से चल रही थी और आज संपन्न हुई। यह इस फाइनेंशियल ईयर में आरबीआई एमपीसी की तीसरी बैठक थी। बैठक में समिति के पांचों सदस्यों ने गवर्नर दास की अगुवाई में महंगाई और इकोनॉमिक ग्रोथ की वास्तुस्थिति पर विचार-विमर्श किया। बेकाबू महंगाई को देखते हुए समिति के सदस्य इस बात पर सहमत हुए कि फिलहाल रेपो रेट बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं है।

क्‍या होता है रेपो रेट?

जिस रेट पर आरबीआई की तरफ से बैंकों को लोन द‍िया जाता है, उसे रेपो रेट कहा जाता है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब है क‍ि बैंकों को आरबीआई से महंगे रेट पर कर्ज मिलेगा। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन आद‍ि की ब्‍याज दर बढ़ जाएगी, ज‍िससे आपकी ईएमआई पर सीधा असर पड़ेगा।