कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2021 के लिए पहले चरण की परीक्षा (CBT 1) अगले महीने से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 22 मार्च 2022 से 30 अप्रैल के बीच आवेदन मांगे गए थे और अब इसके लिए CBT 1 का आयोजन 5 जुलाई 2022 से 22 जुलाई के बीच किया जाना है। इस भर्ती के जरिए MTS के 3,698 पदों के साथ हवलदार के 3,602 पदों पर भी भर्ती की जानी है। अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप भी इस भर्ती में या SSC की अन्य किसी भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो इनकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के SSC Sarvottam Batch - Join Now की सहायता ले सकते हैं और इनकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं

SSC


MTS परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लग सकती है। दरअसल SSC ने इस भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा था कि आवेदन करते समय अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किया गया स्कैन कलर पासपोर्ट साइज फोटो JPEG/JPG फॉर्मेट में हो और उसका साइज 20 KB से 50 KB के बीच का हो। यह फोटो 3.5 सेमी चौड़ी और 4.5 सेमी लंबी हो और बिना टोपी और चश्मे के हो। साथ ही फोटो में दोनों आंखें साफ नजर आनी चाहिए। इसके अलावा फोटो का क्लियर होना भी आवश्यक है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने इन नियमों का पालन किए बिना फोटो अपलोड किया होगा, उनका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। आवेदन रिजेक्ट होने के बाद ऐसे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा और इन्हें परीक्षा में शामिल होने की भी अनुमति भी नहीं मिलेगी।

कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड :

MTS भर्ती 2021 के लिए CBT 1 का आयोजन पांच जुलाई से होना है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग CBT 1 के लिए अभ्यर्थियों के परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी परीक्षा से 10 से 15 दिनों पहले जारी कर सकती है। वहीं अभ्यर्थियों का मूल एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिनों पहले जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड तथा परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

किस पैटर्न पर होगा CBT 1 का आयोजन :

हवलदार तथा MTS भर्ती के लिए आयोजित होने वाली CBT 1 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 25 अंक के 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 25 अंक के 25 प्रश्न तथा जनरल अवेयरनेस से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उनका 0.25 मार्क्स काटा जाएगा।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिएचलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा कोशानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।