क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मुख्यमंत्री ने सी0बी0एस0ई0 की वर्ष 2022 की कक्षा-10 की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी
ज्ञानार्जन के प्रति विद्यार्थियों की संकल्पबद्धता ने यह सफलता सुनिश्चित की: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की
लखनऊ: 22 जुलाई, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी0बी0एस0ई0) की वर्ष 2022 की कक्षा-10 की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि ज्ञानार्जन के प्रति विद्यार्थियों की संकल्पबद्धता ने यह सफलता सुनिश्चित की है।
धान के प्रमुख कीट/रोग एवं खरपतवार के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी की एडवाइजरी
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. जिला कृषि रक्षा अधिकारी गाजियाबाद ने समस्त कृषकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि खरीफ में धान की मुख्य फसल है जिसमें कीट/रोग के प्रकोप से खाद्यान्न उत्पादन प्रभावित होता है। इसलिए धान की फसल के कीट/रोग के प्रकोप एवं खरपतवार के रोकथाम के लिए तत्काल उपाय अपनाये जाये। किसान द्वारा धान की फसल की प्रतिदिन निगरानी करते रहें। कीट/रोग की पहचान व उपचार के लिए देखें बिंदुवार विस्तृत रिपोर्ट-
1. दीमक एवं जड़ की सूंडी : पहचान-जड़ की सूंडी के गिडार उबले हुए चावल के समान सफेद रंग की होती है जो जड़ के बीच के भाग को खाकर नष्ट कर देती है, जिसमें पौधे पीले पडकर सूख जाते हैं। दीमक एक सामाजिक कीट है, इसमें 90 प्रति0 श्रमिक तथा 2-3 प्रति0 राजा रानी व सैनिक पीलापन लिये सफेद रंग के होते हैं। यही धान की फसल की जड़ों को खाकर हानि पहुंचाते हैं।
उपचार-इन दोनों कीट की रोकथाम के लिए क्लोरोपाइरीफॉस (20 प्रति0) ई0सी0 की 2.50 ली0 मात्रा प्रति हे0 के हिसाब से सिचाई के पानी के साथ प्रयोग करना चाहिए।
2. पत्ती लपेटक, तना, बेधक, बन्का एवं हिस्पा कीट: पहचान-पत्ती लपेटक कीट की सूडिंया पत्तीयों को लम्बाई में मोड़कर अन्दर से हरे भाग को खाती है। तना बेधक कीट की मादा पत्तियों पर समूह में अण्डे देती है। अण्डों से सुडिंया निकलकर मुख्य प्ररोह को हानि पहुँचाती है, जिससे बालिया आने पर वे सूखकर सफेद दिखाई पडती है। बनका कीट की सूडिंया पत्तियों को काटकर खोल बना लेती हैं, जिससे पत्तियों पर फफोले जैसी आकृति बन जाती है तथा प्रौढ कीट पत्तियों के हरे भाग को खाते है।
उपचार- कार्बोफ्यूरान 3.0 जी0 दानेदार 20.0 किग्रा अथवा कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड 4.0 जी0 दानेदार 18-20 किग्रा मात्रा 3.5 सेमी0 स्थिर पानी में भुरकाव करें अथवा क्यूनालफास 25 प्रति0 ई0सी0 की 1.5 ली0 मात्रा को 500-600 ली0 पानी में घोलकर छिड़काव करें।
3. खैरा रोग: पहचान- यह रोग जिंक की कमी के कारण होता है, जिसमें पत्तियां पीली पड़ जाती है, जिस पर बाद में कत्थई रंग के धब्बे बन जाते हैं।
उपचार- इसके उपचार के लिए जिंक सल्फेट 21 प्रति0 5 किग्रा0 मात्रा को 20 किग्रा0 यूरिया के साथ 1000 ली0 पानी में घोलकर प्रति0 हे0 की दर छिड़काव करें।
4. शीथ ब्लाईट: पहचान-इस रोग का प्रकोप अधिक वर्षा एवं जल मग्नता की स्थिति में अधिक होता है। प्रकोप की दशा में शीथ पर धब्बे बनते हैं, जिसका किनारा गहरा भूरा तथा मध्य भाग हल्के रंग का होता है।
उपचार-कार्बेन्डाजिम 50 प्रति0 डब्लू0पी0 500 ग्राम अथवा थायोफिनेट मिथाइल 70 प्रति0 डब्लू0पी0 1.0 किग्रा0 अथवा प्रोपिकोनाजाॅल 25 प्रति0 500 मिली0 मात्रा को 500-700 ली0 पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए।
5. जीवाणु झुलसा एवं जीवाणुधारी झुलसा: पहचान-जीवाणु झुलसा रोग में पत्तियां नोक अथवा किनारे से सूखने लगती हैं। सूखे हुए किनारे अनियमित एवं टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं। जीवाणुधारी झुलसा में पत्तियों पर नसों के बीच में कत्थई रंग की लम्बी-लम्बी धारियाँ बन जाती है।
उपचार- स्ट्रप्टोसाइक्लीन की 15 ग्रा0 व कॉपर आक्सीक्लोराइड की 500 ग्रा0 मात्रा को 600 ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए।
6. खरपतवार नियंत्रण: जनपद गाजियाबाद में धान की रोपाई हुए 25-30 दिन हो चुका है, अगर किसी कृषक के धान के खेत में खरपतवार की समस्या हो तो चौड़ी एवं संकरी पत्ती वाले खरपतवारों की रोकथाम के लिये विषपायरीबैक सोडियम 10 प्रति एस0सी0 0.2 ली0 रोपाई के 15-20 दिन बाद नमी की अवस्था में लगभग 500 ली0 पानी में घोलकर फलैट फैन नोजल से छिड़काव करना चाहिए। चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण के लिये मेटसल्फ्यूरान मिथाइल 20 प्रति0 डब्लू0पी0 की 20 ग्रा0 मात्रा अथवा 2-4 डी0 इथाइल एस्टर 36 प्रति0 ई0सी0 की 2.5 ली0 मात्रा को 500 ली0 पानी में घोलकर फलेट नोजल से छिड़काव करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरकार के मान,नीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में
गाजियाबाद,आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनाँक 21.07.2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास देर रात्रि तक चेकिंग की गई। खोड़ा में चेकिंग के दौरान एक हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल वाहन संख्या UP16 CX 7364 पर परिवहन करते हुए 12 बोतल बड वाइजर बियर सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त आकाश पुत्र दिनेश को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल वाहन संख्या DL5S BU 9977 पर परिवहन करते हुए 24 बोतल किंगफ़िशर स्ट्रांग बियर के साथ एक अभियुक्त नरेंद्र पुत्र सोहन पाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप चिकित्सालयों एवं विद्यालयों को चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य उ0प्र0/प्रभारी मंत्री मेरठ मंडल सुरेश खन्ना एवं मा0 राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी जी ने जनपद गाजियाबाद का भ्रमण किया। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद के प्रत्येक नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य उ0प्र0/प्रभारी मंत्री मेरठ मंडल सुरेश खन्ना एवं मा0 राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी के द्वारा आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जनपद के जिला एम0एम0जी0 चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था देखी और मरीजों से हाल-चाल पूछा। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में कुछ जगह गंदगी मिलने पर उसकी बेहतर तरीके से सफाई के निर्देश दिए। दोनों मा0 मंत्री सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से बीमारी के संबंध में बातचीत की साथ ही वहां पर इलाज कर रहे चिकित्सकों से जानकारी हासिल की। इसके बाद मेडिकल व सर्जिकल पुरुष वार्ड में गए। यहां पर उन्होंने मरीजों से दवा मिलने समेत अन्य उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीजों ने दवाओं के मिलने की बात कही। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सीएमएस एमएमजी से स्वास्थ्य सेवाओं, एंबुलेंस की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, प्रसूति, शल्यक्रिया एवं ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद प्रभारी मंत्री औषधालय पहुंचे जहां दवा वितरण कक्ष बंद पाया गया। उन्होंने इस संबंध में सीएमएस से जानकारी प्राप्त की एवं औषधालय में आज वितरित दवाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए दवाई स्टॉक रजिस्टर मांगा। सीएमएस द्वारा मा0 मंत्री जी को दवाई स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध करा दिया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है। चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले अधिकारी व चिकित्सक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण समेत अन्य मौजूद रहे। इसके उपरांत दोनों मा0 मंत्री जी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकासखंड रजापुर नेहरू नगर का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर एवं विद्यालय स्तर पर संचालित की जाने वाली समस्त गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की गयी। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि विद्यालय में कक्षा 06, 07 व 08 की रिमेडियल क्लासेस चल रही थी। उन्होंने वहां पढ़ाए जा रही पाठ्य वस्तु में से छात्राओं से प्रश्न पूछे जिसका सभी बच्चों ने बहुत उत्साहित होकर संतोषजनक जवाब दिए। साथ ही मा0 मंत्री जी द्वारा गणित से संबंधित प्रश्न एवं पहाड़े पूछे गए जिसका बच्चों ने उत्साहित होकर सही उत्तर देते हुए जवाब दिया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्पित है। छात्र-छात्राएं ही हमारे देश का भविष्य है जब तक हम उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान नहीं करते हैं तब तक हमारा देश उन्नति की राह पर नहीं चल पाएगा। अंत में विद्यालय के समस्त स्टाफ़ एवं पढ़ने वाले बच्चों की प्रशंसा के साथ मा0 मंत्री महोदय ने समस्त व्यवस्थाओं के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उपस्थित रहे। इसके उपरांत मा0 मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक करते हुए उद्योग क्षेत्र की लाभकारी योजनाओं को लेकर जनपद के उद्योग क्षेत्र से संबंधित लोगों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मा0 मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में उद्योगों एवं उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं एवं शिकायतों का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद गाजियाबाद औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को बढ़ाने के क्षेत्र में निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उद्योगों से जुड़े हुए संबंधित विभागीय अधिकारी गण औद्योगिक इकाइयों एवं उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करें। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनका निराकरण कराया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। बैठक में मा0 मंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक के आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह सभी संबंधित विभाग जैसे नगर निगम, विद्युत विभाग, प्रदूषण विभाग, विकास प्राधिकरण आदि के साथ नियमित रूप से बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी संबंधित विभागों को उद्यमियों की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया जाता है। बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठनों द्वारा उक्त की पुष्टि की गई। मा0 मंत्री जी द्वारा औद्योगिक संगठनों से नीति विषयक प्रकरणों के विषय में अवगत कराने का आग्रह किया गया। गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कोई भी नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं किया गया है एवं औद्योगिक क्षेत्रों में वर्तमान में भी अवस्थापना सुविधाओं का अभाव है। नगर निगम के पास पर्याप्त फंड उपलब्ध न होने के कारण भी समस्याएं लंबित बनी रहती हैं। शासन से यूपीसीडा हेतु अतिरिक्त फंड की व्यवस्था होनी चाहिए। मनोहर लाल हीरा लाल लिमिटेड के प्रतिनिधि उपेंद्र गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि इकाइयों की पुनस्थापना हेतु शासन की ओर से विशेष प्रावधान होना चाहिए जिससे उन्हें आसानी से फंड की व्यवस्था हो जाए और औद्योगिक इकाई पुनः संचालित हो सके। भारती के जिला अध्यक्ष अमरीश गोयल द्वारा पावर लूम हेतु बुनकरों की समस्या प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने फ्लैट रेट की समस्या के विषय में अवगत कराया। साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र लगभग 1600 एकड़ एरिया में विकसित है, सड़कों एवं सीवर की स्थिति अत्यंत खराब है, यूपीसीडा में पर्याप्त फंडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। स्टील कंपाउंड साउथ सिटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य भूषण द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम को इंटेक्स दिए जाने के उपरांत भी उनके क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का अभाव है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल द्वारा अवगत कराया गया कि मेरठ मंडल मेरठ में स्थित एमएसएमई फैसिलिटेशन काउंसिल में औद्योगिक इकाइयों के काफी प्रकरण लंबित हैं जिसके कारण एमएसएमई इकाइयों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। अतः मेरठ मंडल मेरठ में विचाराधीन फैसिलिटेशन काउंसिल के प्रकरणों को शीघ्र अवार्ड किया जाना चाहिए। नीरज सिंघल द्वारा अवगत कराया गया कि सीएनजी पर वैट की दर अन्य राज्यों में काफी कम है। एनसीआर में भी पीएनजी की दरों को अन्य राज्य जैसे पंजाब हरियाणा आदि के समान कम किया जाए। जिससे एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए औद्योगिक इकाइयों को पूर्ण रूप से पीएनजी पर कन्वर्ट किया जा सके। लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि एसपी त्यागी जी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में Non-Conforming एरिया में स्थित कुछ ऐसे औद्योगिक क्षेत्र हैं जो फ्रीहोल्ड हैं एवं जिनमें छोटे-छोटे कुटीर उद्योग स्थापित है उन्हें कंफर्म किया जाए अथवा शिफ्ट हेतु शासन स्तर से भूमि उपलब्ध कराई जाए। लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा औद्योगिक इकाइयों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न ऋण योजनाएं चलाई जा रही हैं किंतु कई बैंकों द्वारा एमएसएमई इकाइयों को ऋण नहीं दिया जाता। इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव अरोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि यूपीसीडा के भूखंडों को फ्री होल्ड घोषित किया जाए। मा0 मंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों की समस्याओं को विस्तार से सुना एवं उक्त सभी समस्याओं पर शासन स्तर से त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों से आग्रह किया गया कि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाएं जिससे प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को नुकसान न हो एवं औद्योगिक इकाइयां अधिक से अधिक निर्यात बढ़ा सकें। अजीत सिंह नंदा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में यूपीसीडा के क्षेत्रों में इंटरनल इन्फ्रास्ट्रक्चर की समस्या बहुत है। मा0 मंत्री जी द्वारा यूपीसीडा को उक्त का संज्ञान में लेते हुए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों एवम अधिकारियो माननीय जनप्रतिनिधियों को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा मा0 मंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि आज समीक्षा बैठक के दौरान जो आपके दिशा-निर्देश प्रदान हुए हैं उनका जिला प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम से अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मा0 महापौर आशा शर्मा, मा0 विधायक लोनी नंद किशोर गुर्जर, मा0 विधायक मोदीनगर मंजू शिवाच, मा0 विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दीक्षित, जीएम डीआईसी श्रीनाथ पासवान सहित विभिन्न औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।