क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव निदान तकनीक कि जिला सलाहकार समिति की बैठक डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में संपन्न
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. बैठक में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड के पंजीकरण/नवीनीकरण के 30 आवेदनों को सलाहकार समिति द्वारा पंजीकरण/नवीनीकरण किया गया जिसमें 11 आवेदनों के नए पंजीकरण एवं 19 आवेदनों के नवीनीकरण किए गए एवं इसके साथ ही 02 आवेदनों को कैंसिल किया गया। बैठक में जनपद में ज्यादातर अपंजीकृत स्थानों पर लिंग जांच का संज्ञान आने पर की गई छापेमारी पर जनपदीय टीम को पुलिस विभाग का सहयोग एवं सूचना मिलने पर जनपदीय टीम द्वारा उक्त कार्यवाही में ज्यादा सफलता हासिल करने के सन्दर्भ में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के अंतर्गत सील किए गए अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रैंडम वेरिफिकेशन कराया जाए जिससे कि सील किए गए अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं या नहीं की जानकारी रहे। यदि ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने एक्ट के अंतर्गत करायी जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में निर्देशित किया कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभावी रणनीति बनाते हुए अभियान को सफल बनाने में सभी संबंधित अधिकारीगण अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में जितने नए बर्थ रजिस्ट्रेशन हैं उनके अल्ट्रासाउंड की ट्रैकिंग की जाए साथ ही जिन गर्भवती महिलाओं के फॉर्म एफ भरे जाते हैं उनका मिलान जन्म प्रमाण पत्र के रजिस्ट्रेशन से किया जाए ताकि एक्ट के अंतर्गत उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, डॉ0 सुनील त्यागी, जिला सलाहकार समिति के अन्य सदस्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विकास भवन प्रांगण से प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद गाजियाबाद की समस्त किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सरलता के साथ लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज जनपद में डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ा प्रयास सुनिश्चित किया गया है। इस श्रृंखला में आज विकास भवन के प्रांगण से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी जनपद के समस्त किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आज एक प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉप वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी एवं अन्य अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित प्रचार वाहन जनपद के समस्त ब्लॉकों की न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में पहुंचकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तार परक जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक करने की कार्यवाही की जाएगी ताकि जनपद के कृषक गण अपनी फसल को किसी भी अतिवृष्टि से बचाने के उद्देश्य से आगे आकर अपनी फसलों का बीमा करा कर लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि प्रचार-वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी और सभी किसान सरलता के साथ किस प्रकार अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं इस संबंध में भी मौके पर किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने की कार्यवाही प्रचार-वाहन के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाकर अपनी फसलों को अतिवृष्टि से बचा सकें।
थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. गाजियाबाद द्वारा शांति एवं कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यस्था को अधिक सदृढ बनाने एवं लोगो में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देशय से थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गई एवं अवैध रुप से सडक पर खडे वाहनो के विरुद्द नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु अधीनस्थो को निर्देशित किया गया ।
पैदल गस्त के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा एक युवक को हेलमेट पहनाकर युवक को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरुक भी किया गया ।