राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर टीबी से ग्रसित 100 बच्चों को बांटा संतुलित आहार
क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141


नोएडा
। सेक्टर-31, आंबेडकर हॉस्पिटल के पीछे आईएमए भवन में शुक्रवार को आरएचएएम फाउंडेशन, रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन और रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर ने टीबी से ग्रसित बच्चों को पौष्टिक आहार बांटा। रोटरी वर्ष 2022-2023 के पहले दिन और राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए करीब 100 बच्चों को न्यूट्रिशन फूड दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीजी रो ललित खन्ना और विशेष अतिथि पीडीजी जेके गौड व रो डॉ सुभाष जैन ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों के उपचार और रोकथाम के लिए आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन की ओर से अच्छी पहल की गई है। इससे मरीज बीमारियों के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक और सजग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी का समय पर उपचार कराने से इसकी रोकथाम हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि मरीज को लगातार चिकित्सक के संपर्क में रहना चाहिए। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि बच्चों को न्यूट्रिशन फूड में जैसे हॉर्लिक्स, दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के 100 से अधिक पैकेट बांटे गए हैं। इसके साथ ही टीबी जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।


इन्होंने लिए 25-25 बच्चे गोद

टीबी से ग्रसित बच्चों को पोषाहार बांटने के अभियान में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना, आरएचएएम फाउंडेशन, रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन और रोटेरियन अमिता महेंद्रु ने 25-25 बच्चों को गोद लिया और रोटरी वर्ष के पहले दिन बच्चों को संतुलित पोषाहार बांटने में मदद की। एकेएस से रो अमिता महेंद्रु ने भी 25 बच्चे गोद लिए।

इन्होंने पोषाहार वितरण में निभाई मुख्य भूमिका

आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के अलावा रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की प्रधान रो मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की प्रधान रो कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड के प्रधान रो अशोक शर्मा और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हैरिटेज के प्रधान रो दिनेश गर्ग ने मुख्य भूमिका निभाई। मेरा स्वास्थ्य मेरा हाथ स्लोगन के तहत एसीएमओ डॉ अर्चना सक्सेना, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिरीष जैन, टीबी वार्ड से अम्बुज पांडेय ने टीबी से ग्रसित मरीजों को जरूरी टिप्स दिए और कहा कि किसी भी बीमारी को दूर करने के लिए जागरूकता और सकारात्मकता बहुत जरूरी होती है। इस मौके पर रो दयानंद शर्मा, रो यतेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, रो अशोक अग्रवाल, रो अशोक बजाज, रो रवि बाली, रो अमिता महेंद्रु, रो पवन रस्तोगी, विजय भूषण, नरोत्तम मित्तल आदि मौजूद रहे।