क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
आप गलत जानकारी के साथ रहते हैं यदि भौतिक सत्यापन नहीं करते हैं। पूर्व में कुछ और नाम था फिर दीनदयाल उपाध्याय बालिका आवासीय विद्यालय निडौरी गाजियाबाद हुआ लगभग तीन चार वर्ष पूर्व जब हम गये थे तब हमने वहाँ की प्रधानाचार्या जी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आमंत्रित किया था।
अब दूसरी बार पुनः हम गये तो पाया कि नाम फिर बदल गया बस सूरत और सीरत वही थी बस सरकार की नीतियों का प्रभाव होता है।
अब सी बी एस सी की मान्यता हो रही है। यहाँ भी नवोदय वाली सुविधाएं है लेकिन सहशिक्षा नहीं है। छठी से दसवीं तक की कुल 250 छात्राएँ शिक्षा ग्रहण करतीं हैं।
जब पहले गये तब हाईटैन्शन लाइन की समस्या थी जो आज भी बरकरार है। हमने पहले की ही तरह आज भी 1076 पर फोन करके समस्या बताने की सलाह दी .
डाक्टर अनिला सिंह आर्य
नीति व शोध प्रमुख जिला गाजियाबाद