क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. यह है गोबिंदपुरी का हाल पहले गाड़ी फंसी, क्रेन निकालने आयी वो भी फंसी,आपके चुने हुए कर्मठ जुझारू नेता क्या देख रहें है सड़क बनते समय सबसे आगे खडे होकर फोटो खिचवाने का शौक है! जनता परेशान, नेता खाये दलाली, करें आराम, यह है.....
15 मिनट बारिश पड़ी है 15 मिनट की बारिश ने मोदीनगर का विकास अच्छी तरह से बता दिया. मोदी मंदिर में भी विकास घुस गया था. उधर रेलवे रोड पर भी खूब विकास बहता रहा. सोंडा रोड पर बस अड्डे पर नाले में से निकल निकल कर रोड पर विकास बह रहा था. कोई ना पूछने वाला, ना कोई कहने वाला. अभी कुछ ही दिन पहले नाला सफाई का ड्रामा हुआ है लेकिन यदि नाला साफ हो जाता तो यह विकास रोड पर न बहता.