मरीजों को निशुल्क बांटे 200 मास्क, स्वास्थ्य केंद्र को वेट मशीन व स्टूल भी सौंपा

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मरीजों को निशुल्क बांटे 200 मास्क, स्वास्थ्य केंद्र को वेट मशीन व स्टूल भी सौंपा
गाजियाबाद। साहिबाबाद गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर ने मास्क वितरण किया। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम फाउंडेशन के नेतृत्व में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए 200 मास्क बांटे। 


इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की सुविधा के लिए 2 स्टूल और वजन के लिए वेट मशीन भी दी गई। बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट क्लब को-ओर्डिनेटर कमिटी चेयर गाजियाबाद रोटेरियन रणजीत खत्री ने शिरकत की। उन्होंने रोटरी क्लब गैलोर और सेफरोन की ओर से स्वास्थ्य केंद्र पर कराए जा रहे कार्यो की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड, मास्क वितरण और सेनेटरी पैड वितरण में आरएचएएम फाउंडेशन और अन्य सहयोगी क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आगे भी इसी तरह मास्क व अन्य जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क की जरूरत पर प्रकाश डाला। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर वेट मशीन की सुविधा नहीं थी और मरीजों को बैठने के लिए स्टूल भी नहीं थे। फिलहाल, मरीज व स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की इस जरूरत को भी पूरा कर दिया गया है। वहीं, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब आगामी समय में भी कोरोना महामारी और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए कार्य करते रहेंगे।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने जताया आभार
मास्क, वेट मशीन और स्टूल मिलने पर साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आदित्य राज सिसोदिया ने रोटरी क्लब गैलोर, सेफरोन और आरएचएएम फाउंडेशन समेत अन्य क्लबों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी क्लब इसी तरह समाज व राष्ट्र के हित में अपना सहयोग देते रहेगें। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट रो प्रदीप कुमार गुप्ता और रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर रो दयानंद शर्मा, रो सुनील मेहरोत्रा, रो विनोद अग्रवाल और आरएचएएम फाउंडेशन टीम के सदस्य मौजूद रहे।