क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
जिला प्रशासन की तरफ से यात्रा की निगरानी के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे और 100 वाट टावर लगाने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं इस बार जिले में चार स्थानों पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे।
सावन का पावन महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है। सावन के शुरू के दिन ही कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री के लिए प्रस्थान करने लगेंगे। इस बार गाजियाबाद जिला प्रशासन भी कांवड़ मेले को लेकर अधिक गंभीर है। जिसके तहत कावड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की तैयारी की जा चुकी है। क्योंकि कोरोना के कारण 2 साल बाद शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में इस बार कांवड़ियों की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से यात्रा की निगरानी के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे और 100 वाट टावर लगाने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं इस बार जिले में चार स्थानों पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। वॉच टावर पर राउंड दा क्लॉक के तहत पुलिस कर्मियों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई जानी निश्चित की गई है। जहां से हर इलाके की पल-पल की खबर ली जा सकेगी।