क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
999 रुपए में हवाई सफर का मौका! ऐसे उठाए ऑफर का फायदा, जानिए किन रूट्स पर है छूट
flybig launch special offer with fares starting at 999
Flybig Offer: यदि आप सस्ते में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो अब आप ट्रेन से भी कम किराए में हवाई सफर कर सकते हैं। आप मात्र 999 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं। नई कंपनी फ्लाईबिग (Flybig) ने यह ऑफर पेश किया है।
Flybig Offer: अगर आप कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, तो अब आप रेल से भी कम किराये में हवाई सफर कर सकते हैं। आप हवाई सफर करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं तो आपके पास शानदार मौका है। आप मात्र 999 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। देश की रीजनल एविएशन की नई कंपनी फ्लाईबिग (Flybig) आपको ये ऑफर दे रही है। फ्लाईबिग की यह सेल शुरू हो चुकी है। यह सेल 20 जुलाई तक चलेगी। अगर आप इस ऑफर का फायदा उठान चाहते हैं, तो आपको 20 जुलाई 2019 के बीच यात्रा करने की खातिर टिकट बुक करने होंगे। ऐसे में आपके पास 999 रुपए में भी फ्लाइट टिकट पाने का मौका आया है।
फ्लाईबिग की यह सेल 20 जुलाई तक रहेगी। सेल के तहत कुछ रूट्स एयर फेयर महज 999 रुपए से शुरू हो रहा है। कंपनी के अनुसार, सेल के दौरान कुल 10 हजार टिकट ऑफर किए गए हैं। सेल में यात्रियों को 999 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक में टिकट ऑफर किए जा रहे हैं।
किन—किन रूट्स पर है छूट
फ्लाईबिग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, सेल के दौरान गुवाहाटी से पासीघाट और गुवाहाटी से रुपसी के लिए 999 रुपए में टिकट बुक की जा सकती है। गुवाहाटी से तेजू, हैदराबाद से गोंदिया रूट्स के लिए महज 1500 रुपए में हवाई यात्रा कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इंदौर से गोंदिया, हैदराबाद से औरंगाबाद की टिकट मात्र 2000 रुपए में टिकट बुक की जा सकती है।
कहां से खरीदें टिकट
फ्लाईबिग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सेल की अवधि में बुक कराए गए टिकटों पर आगामी 25 जुलाई से 24 सितंबर 2022 के बीच यात्रा की जा सकती है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.flybig.in के माध्यम से भी बुक कर सकते है।
इस तरह मिलेगा ऑफर