पेटीएम, बैंक एकाउंट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से साझा न करें.

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद आप अपने पेटीएम, बैंक एकाउंट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से साझा न करें... विजय नगर के प्रताप विहार की सुष्मिता इसका ध्यान नहीं रख पाईं और शातिर साइबर अपराधी ने उनका खाता साफ कर दिया। उनके साथ यह ठगी ओएलएक्स एप के जरिए की गई। उन्होंने अपने घर का फर्नीचर बेचने के लिए एप पर विज्ञापन दिया था। इसके नीचे दिए गए फोन पर कॉल करके शातिर ने फर्नीचर के भुगतान के बहाने उनसे पेटीएम स्कैन करा दिया। पहले पेटीएम से उनके खाते में पांच हजार रुपये दिए फिर दो बार में 1.49 लाख रुपये निकाल लिए।


सुष्मिता ने विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने केस साइबर सेल को दे दिया है। सेल साइबर अपराधी के फोन नंबर के जरिए उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। शातिर अपराधी ओएलएक्स पर समान खरीदने के बहाने विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर कॉल करते हैं और फिर धोखे से रकम अपने खाते में जमा करा लेते हैं। एक गिरोह सैन्य अफसर बनकर ओएलएक्स पर बाइक और कार के विज्ञापन डालता है। जो झांसे में आ जाए, उससे सस्ते में बेचने का लालच देकर खाते में पैसा जमा करा लेता है और उसका फोन नंबर ब्लॉक कर देता है।
2.72 लाख चले गए, माल मिला नहीं
विजयनगर की ही पुष्पा रानी ने फेसबुक पर जींस के नए डिजाइन देख ऑर्डर दे दिया। माल भेजने के लिए शातिर ने 2.72 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। इसके बाद माल भेजा नहीं और फोन स्विच ऑफ कर लिया। पुष्पा ने ठगी का केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शातिर ने अपना नाम मनोज महाजन बताया। वह खुद को महाराष्ट्र का कारोबारी बता रहा था। पैसा उसके खाते में पहुंचते ही उसने बात करना ही बंद कर दिया।
अश्लील फोटो भेज युवती से मांगे दो लाख
कविनगर क्षेत्र की एक युवती के फोन पर उसके अश्लील फोटो भेजकर साइबर अपराधी दो लाख रुपये मांग रहे हैं। ये फोटो भी उन्होंने ही तैयार किए हैं। युवती ने कविनगर थाने में केस दर्ज कर बताया कि उनके पास एप के जरिए 10 हजार रुपये ऋण लेने के लिए फोन आया था। उन्होंने ऋण लेने से इनकार कर दिया। शातिर ने कहा कि ऋण भले न लो पर एप डाउनलोड करके इसके फायदे देख लो। उसे डाउनलोड कराकर शातिर ने मोबाइल का डाटा चोरी कर लिया। उसके फोटो को अश्लील बनाकर उसके पास व्हाट्स एप पर भेज दिए। धमकी दे रहा है कि अगर बताए गए खाते में रकम जमा नहीं कराई तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कविनगर थाना प्रभारी ने बताया कि फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वह फोन नंबर बदल-बदलकर कॉल कर रहा है।