क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. शास्त्री नगर कालोनी में कावंड भंडारे का शुभारंभ किया गया , श्री राजेन्द्र त्यागी जी, श्री सोनू कुमार जी, श्री शरणपाल चौधरी जी,श्री लोकेश लाला जी श्री कपिल शर्मा जी, श्री नीरज गुर्जर जी, श्री राधे लाला जी, श्री हंसराज जी और जय भगवान कश्यप जी, श्री सचिन त्यागी जी, श्री प्रदीप सैनी जी आदि गणमान्य कालोनी वासियों के सहयोग से हर वर्ष की भाँति ही इस वर्ष भी कावंड भंडारे का आयोजन किया गया है।
अनुज त्यागी आर्य
भोजपुर मंडल महामन्त्री (भाजपा)